भारत पत्रकार फैशन शो एवं सम्मान समारोह की संगोष्ठी बैठक पर चर्चा

  • सम्पूर्ण भारत वर्ष के पत्रकार जिस भी विधा मे पारंगत हों भाग ले सकते हैं,
  • लेखिनी के अलावा उनकी छिपी प्रतिभा को देश के सामने लाने का अवसर दिया जाएगा,

विजय श्रीवास्तव

लखनऊ। पल्लव चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी एवम् भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा आशियाना बंगला बाजार स्थित देश वतन के कार्यालय पर पल्लव चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी एवं भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा आगामी 23 फरवरी 2024 को भारत पत्रकार फैशन शो एवम् पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस परिचर्चा में पल्लव चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष गीतांजलि सिंह के समक्ष कई अखबार और न्यूज चैनल व समाज सेवियों के साथ कार्यक्रम के विषय में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर परिचर्चा की गई।

उसके बाद भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन बैनर के डायरेक्टर सुनील सिंह (रॉकी) ने बताया कि मीडिया चौथा स्तंभ है जो गर्मी और बरसात व ठंडक को सहते  हुए बखूबी तौर पर  कार्य करता है और अपने व परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाता ,इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि पत्रकार अपनी कलम की ताकत को दिखाई रहा है लेकिन इसके बीच में जो पत्रकार के अन्य विशिष्ट हुनर होते है वो जनता के सामने नहीं आ पाते,ऐसे पत्रकारो के लिए  मनोरंजन की दृष्टि से इस कार्यक्रम का कई विधाओं में आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। पूरे भारत वर्ष के पत्रकार जिस भी विधा में पारंगत हो वो भाग ले सकतें हैं।

जिसमें पत्रकारों  को टैलेंट प्रतियोगिता मॉडलिंग व डांसिंग और सिंगिंग व एक्टिंग टैलेंट आदि को दिखाने का मौका दिया जायेगा। आज की परिचर्चा में पत्रकार भाई वीरेंद्र श्रीवास्तव ने सभी पत्रकारों से अपील की कि सभी पत्रकार भाई बहन इस कार्यक्रम में तन मन धन से पूरा सहयोग करें कौशल उदघोष के उपसंपादक आचार्य प्रदीप दिवेदी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पत्रकारों की भागी दारी आवश्यक है इसलिए सभी पत्रकार भाई बहन सम्मिलित हो, अभय गुप्ता ने कहा कि देश वतन की पूरी टीम कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करेगी, इस परिचर्चा में संजय सिंह, विक्रम कश्यप,वीर विक्रम सिंह,अरुणपाल,अर्जुन शर्मा,रवि, शुभ कुमार, मोहमद हसीब, डॉक्टर जे पी वर्मा ने अपने अपने विचार रखते हुए सहभागिता की हामी भरी।

Central UP

दुस्साहस: मामूली कहासुनी के बाद बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से युवक पर किया हमला

ट्रामा सेंटर में भर्ती, हालत गंभीर नामजद हमलावर सलमान गिरफ्तार ए अहमद सौदागर लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र में बीते दिनों हुई घटना का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि इसी थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मदन टोला में मंगलवार रात करीब दस बजे घर के बाहर टहल रहे 17 वर्षीय प्रियांशु के ऊपर बदमाशों ने धारदार हथियार […]

Read More
Central UP

एंजेल विकास सेवा फाउंडेशन ने किया इन हस्तियों को सम्मानित

नवरात्रि के अवसर पर ‘एंजेल’ ने किया वार्षिकोत्सव व होली मिलन समारोह एल्डिको तिराहे पर हुआ आयोजन, लोगों ने एक दूसरे को जमकर दी बधाई ए अहमद सौदागर लखनऊ। समाज के लिए कुछ कर गुजरने वालों का सम्मान भी समाज में कुछ कर रहे लोग ही करते हैं। कहा भी जाता है समाज तब मजबूत […]

Read More
Central UP

भारतीय नववर्ष प्रकृति-विज्ञान व देश काल के विज्ञान पर आधारित: मिथिलेशनंदनी शरण

नववर्ष चेतना समिति के तत्वावधान में नववर्ष आयोजन का समापन खाटूश्याम परिसर में आज प्रकृति के करीब ही रहकर मनुष्य वर्तमान में खुद को सुखी रख सकता है: रामाशीष नया लुक डेस्क लखनऊ। भारतीय नववर्ष प्रकृति विज्ञान व देश काल के विज्ञान पर आधारित है कि किस प्रकार सूर्य की गति से और देश काल की […]

Read More