
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज। महराजगंज जिले में गोरखपुर-महराजगंज एनएच 730 मार्ग पर स्थित शिकारपुर के पास शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर हार्डवेयर की दुकान में जा घुसी। हादसे के बाद लोगों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद मौके पर हार्डवेयर की दुकान में जा घुसी। हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने बस का शीशा तोड़कर बड़ी मसक्कत से लोगों में चीख यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला। घायलों को लोगों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस महराजगंज से यात्रियों को लेकर गोरखपुर की ओर जा रही थी अभी बस शिकारपुर के पास दरौली मोड़ के करीब पहुंची ही थी इसी बीच बस अचानक अनियंत्रित हो गई। फिर सड़क के दाहिनी तरफ स्थित हार्डवेयर की दुकान में जा घुसी। फिलहाल अभी तक हादसे का कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।