दो टेस्ट में खास न कर पाए श्रेयस हो सकते हैं बाहर, दर्द और जकड़न बना वजह

लखनऊ। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के मध्यडक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टेस्टे सीरीज के शेष तीनों से बाहर हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि श्रेयस अय्यर ने टीम मैनेजमेंट से पीठ में जकड़न और ग्रोइन में दर्द की शिकायत की है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज एक-एक की बराबरी पर है। 15 फरवरी से राजकोट में तीसरा टेस्टग खेला जाएगा। ऐसे में BCCI के चयनकर्ताओं को अगले मैचों के लिए टीम के चयन में मुश्किल हो सकती है।

गौरतलब है कि इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रेयस अय्यर को 30 से अधिक गेंद खेलने के बाद ग्रोइन में पेन की शिकायत की। इसके साथ ही उन्हें  फॉरवर्ड डिफेंस खेलने में भी परेशानी हो रही थी। ऐसे में श्रेयस अय्यर के सीरीज के बाकी टेस्ट खेलने पर प्रश्नहचिंह लग गया है। दूसरे टेस्ट के बाद सभी खिलाड़ियों की किट राजकोट भेज दी गई है। वहीं अय्यर की किट उनके घर मुंबई भेजी गई है।

IPL तक फिट होने की उम्मीद

बताया जा रहा है कि अजीत अगरकर के नेतृत्वम वाली चयन समिति शेष तीन टेस्ट के लिए कभी भी टीम इंडिया की घोषणा कर सकती है। वहीं सूत्रों की मानें तो श्रेयस अय्यर को चोट की जांच के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु (NCAB) भेजा जाएगा। उम्मींद है कि IPL तक फिट हो जाएंगे। IPL का आगाज मार्च के आखिरी में हो सकता है।

सर्जरी के बाद पहली बार हुई इस तरह की परेशानी

केएल राहुल और रवींद्र जडेजा पहले ही चोट के कारण बाहर चल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, श्रेयस अय्यर ने पीठ में जकड़न और ग्रोइन में दर्द की शिकायत टीम मैनेजमेंट और मेडिकल स्टाफ को दी है। सर्जरी के बाद उन्हेंए पहली बार इस तरह की परेशानी हुई है। फिलहाल उन्हेंज कुछ सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई है।

Sports

रिजवान और सलमान की जुगलबंदी से दक्षिण अफ्रीका पस्त,पाक छह विकेट से जीता

कराची। मोहम्मद रिजवान 122 नाबाद और आगा सलमान 134 के बीच तीसरे विकेट के लिये 260 रनों की रिकार्ड साझीदारी की बदौलत पाकिस्तान ने त्रिकोणीय श्रृखंला के एक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 352 रन बनाये […]

Read More
Sports

चैंपियंस ट्राफी से पहले भारत ने किया इंग्लैंड का सफाया

अहमदाबाद। शुबमन गिल 112 और श्रेयस अय्यर 78  की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के कातिलाना अंदाज की बदौलत भारत ने बुधवार को यहां श्रृखंला के तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में इंग्लैंड को 142 रन से रौंद कर 19 फरवरी से शुरु होने वाली चैंपियंस ट्राफी के लिये अपने मजबूत इरादों का इजहार […]

Read More
Sports

क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगा भारत

अहमदाबाद। चैंपियंस ट्राफी की तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण श्रृखंला में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में भारतीय टीम बुधवार को यहां क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पहले दो मैच जीत कर भारत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। 19 फरवरी को चैंपियंस ट्राफी शुरु होने […]

Read More