भुवनेश्वर। गोलकीपर PR श्रीजेश के साहसिक प्रदर्शन की बदौलत भारत ने FIH हॉकी प्रो लीग 2023-24 के अपने दूसरे मैच में गत चैंपियन नीदरलैंड के खिलाफ शूटआउट में 4-2 से रोमांचक जीत हासिल की। कलिंगा हॉकी स्टेडियम में रविवार को श्रीजेश ने शूटआउट में दो शानदार बचाव किए।
जबकि हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय और शमशेर सिंह ने अपने अवसरों को भुनाकर भारत को बोनस अंक दिलाने में मदद की। भारत के लिए हार्दिक सिंह (13′) और हरमनप्रीत सिंह (58′) ने एक-एक गोल किया, जबकि जिप जानसेन (30′) और कोएन बिजेन (39′) ने डच टीम के लिए स्कोरशीट में जगह बनाई, जो 2-2 से रोमांचक ड्रा रहा।(वार्ता)