
लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में भगदड़ सी मची हुई है। एक के बाद एक नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। विभाकर शास्त्री ने कहा कि ‘सम्मानीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा भेज दिया है। वह कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रहे हैं।
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में विभागर शास्त्री बीजेपी में शामिल हो गए। इस दौरान BJP के कई नेता मंच पर मौजूद रहे। बताया गया है कि विभाकर शास्त्री भी उन नेताओं की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले कांग्रेस का साथ छोड़ा है।
एक हफ्ते में तीन नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस
पिछले एक हफ्ते में कांग्रेस के तीन बड़े नेता पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। 12 फरवरी को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने पार्टी से इस्तीफा दिया था। वह मंगलवार को डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए।
इस से पहले आठ जनवरी को वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी ने इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि मैं आज बाबा सिद्दीकी ने इस्तीफा दिया था प्रथम सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। इस लिस्टी में तीसरा नाम मिलिंद देवड़ा का है। जिन्होंने पिछले महीने पार्टी छोड़ दी थी।