
- जेपी पब्लिक इंटर कालेज कनौसी ब्रांच मे सरस्वती पूजन कार्यक्रम संपन्न
विजय श्रीवास्तव
लखनऊ। केशरी खेड़ा वार्ड के अंतर्गत कनौसी मे स्थित जेपी पब्लिक इंटर कालेज मे आज सरस्वती पूजन का कार्यक्रम विधि-विधान से आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि ABP भारत न्यूज़ 24 न्यूज़ चैनल के ब्यूरों चीफ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव रहें, मुख्य अतिथि ने स्कूल की प्रधानाचार्य बीना मिश्रा के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया, जिसमें स्कूल की सभीअध्यापिकाओं संग बच्चों ने माँ सरस्वती की पूजन,वंदन,अर्चना करके प्रसाद और तहरी भोज का भी आयोजन किया गया।
जिसमें स्कूल की मैनेजर अनीता श्रीवास्तव एवं अध्यापिका शूबी पाल, रजनी वर्मा, और डीकेयू फ़िल्म प्रोडक्शन के बाल कलाकार ओजस, और दिव्यांक उपस्थित होकर नौनीहालों के मनोबलों को बढ़ाया, जिससे स्कूल के बच्चों मे साहस अंकुरित हो और आगे बड़े और अपने कैरियर को सवारें, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हों और अपने, माता पिता, के साथ गुरुजनों व देश का भी नाम रोशन करें।
इस विषय पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को कई ज्ञान के टिप्स बताएं जिससे वैआगे अपने भविष्य को उज्जवल बना भारत के भविष्य का निर्माता भी बन सकें, इसी विषय पर स्कूल की प्रधनाचार्या बीना मिश्रा ने बच्चों को पढ़ लिख कर आगे बढ़ना, और अपने माँ, बाप, के साथ अपने गुरु जनों का भी नाम रोशन करने की सीख दी।