- क़ातिल घटना में इस्तेमाल चाकू सहित गिरफ्तार
- रहीमाबाद क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में जमीन विवाद को लेकर हो रहे खून-खराबा का सिलसिला थम नहीं रहा है। हाल ही में मलिहाबाद क्षेत्र में जमीन हथियाने को लेकर एक महिला सहित तीन लोगों की हुई हत्या का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि अब रहीमाबाद थाना क्षेत्र में जमीन की लालच में आकर कलयुगी बेटे ने अपनी 60 वर्षीय बूढ़ी मां को चाकू से गोदकर मौत की नींद सुला दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर एक क़ातिल बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
रिश्तों को कलंकित करने वाली यह घटना रहीमाबाद थाना क्षेत्र स्थित कल्याण पुर गांव की है। यहां के रहने वाले जमील अपनी 60 वर्षीय पत्नी मुमताज बेटे सुफियान, सानू खलील के साथ रहते हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में जमील ने बताया कि साढ़े चार बिसवा जमीन साढ़े तीन लाख रुपए बेची थी। रकम देखते जमील के बेटे खलील को खल रही थी और पिता से पूरी रकम मांग रहा था।
ज़मीन और रुपयों को लेकर पिता-पुत्र में कई दिनों से चली आ रही कहासुनी गुरुवार की रात खूनी रुप अख्तियार कर लिया।
कलयुगी बेटे खलील पिता जमील से लड़-झगड़ रहा था कि बीच-बचाव करने के लिए मुमताज पहुंची और मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन बेरहम खलील चाकू से गर्दन पर वारकर अपनी बूढ़ी मां को मौत के घाट उतार दिया।
इस मामले में जमील का कहना है कि रुपयों और जमीन में तीनों बेटों सुफियान, सानू व खलील का बराबर-बराबर हिस्सा है, लेकिन खलील जमीन और पूरे रुपए मांग रहा था। पुलिस सोनू की तहरीर पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर क़ातिल खलील को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।