
राजकोट। रविचंद्रन अश्विन ने पारिवारिक कारणों के चलते यहां इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच से अपना नाम वापस ले लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार देर रात इसकी पुष्टि करते हुये बयान जारी किया कि अश्विन पारिवारिक चिकित्सा आपातकाल के कारण तत्काल प्रभाव से इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट से हट गए हैं।
इस चुनौतीपूर्ण समय में BCCI और टीम अश्विन का पूरा समर्थन करती है। BCCI चैंपियन क्रिकेटर और उनके परिवार को अपना हार्दिक समर्थन देता है। खिलाड़ियों और उनके प्रियजनों का स्वास्थ्य और भलाई अत्यंत महत्वपूर्ण है। बोर्ड अश्विन और उनके परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। (वार्ता)