IPS कुंतल किशोर को मिली बरेली जेल परिक्षेत्र की जिम्मेदारी

  • IPS के पास पुलिस के साथ जेल परिक्षेत्र की भी जिम्मेदारी
  • विभागीय DIG  को जेल प्रशिक्षण संस्थान का प्रभार

राकेश यादव

लखनऊ। प्रदेश कारागार विभाग के मुखिया पुलिस महानिदेशक व  महानिरीक्षक ने IPS  कुंतल किशोर को बरेली जेल परिक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है। हाल ही में शासन ने आईपीएस शिव हरि मीना के स्थान पर कुंतल किशोर को कारागार विभाग में बतौर डीआईजी तैनात किया था। मालूम हो कि इस विभाग में DIG की जिम्मेदारी कई आईपीएस अफसरों के हाथों में हैं। दो दिन पहले मणिपुर से हो रहा बरेली जेल परिक्षेत्र की जेलों का नियंत्रण शीर्षक से छपी खबर का बड़ा असर हुआ है। मुख्यालय ने आनन फानन में बरेली परिक्षेत्र में डीआईजी की तैनाती कर दी।

बीते दिनों शासन ने कारागार विभाग में डीआईजी की संख्या कम होने की वजह से शासन ने जेल विभाग में चार आईपीएस हेमंत कुटियाल, राजेश श्रीवास्तव, सुभाष शाक्य और शिवहरि मीना को बतौर डीआईजी तैनात किया। पिछले दिनों आईपीएस शिवहरि मीना का अन्यत्र तबादला हो गया। इनके स्थान पर हाल ही में किशोर कुंतल को तैनात किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले कारागार विभाग के मुखिया डीजी पुलिस/आईजी जेल एसएन साबत ने एक आदेश जारी करके आईपीएस कुंतल किशोर को बरेली परिक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपे जाने का आदेश जारी किया है। आदेश मे तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व जेल मुख्यालय में तैनात आईपीएस सुभाष शाक्य को मुख्यालय के साथ मेरठ परिक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार प्रोन्नत आईपीएस राजेश श्रीवास्तव पुलिस के साथ प्रयागराज और वाराणसी की जिम्मेदारी दी गई है। हेमंत कुटियाल को अयोध्या परिक्षेत्र का प्रभार दिया गया है। इनमें कई अधिकारी पुलिस के साथ जेलों का भी कार्य कर रहे हैं।

DIG जेल मुख्यालय ने की तैनाती की पुष्टि

बरेली जेल परिक्षेत्र में DIG  जेल की तैनाती के संबंध में जब डीआईजी कारागार मुख्यालय अरविंद कुमार सिंह से बात की गई। उन्होंने पिछले दिनों पुलिस विभाग से जेल विभाग में स्थानांतरित किए गए IPS  कुंतल किशोर को बरेली परिक्षेत्र का डीआईजी बनाए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि यह पिछले काफी समय से रिक्त पड़ी हुई थी। इसलिए उन्हे वहां तैनात किया गया है।

Raj Dharm UP

तैयारी: सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रहे आटो रिक्शा और ई-रिक्शा पर कसेगा शिकंजा

इतनी घटनाओं के बाद भी लखनऊ कमिश्नरेट की नहीं टूटी कुम्भकरणी नींद महिलाओं एवं अन्य घटनाओं की रोकथाम के लिए एसपी उन्नाव ने शुरू की पहल ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ सहित यूपी के अलग-अलग जिलों में बहू बेटियों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की नींद नहीं टूटी, लेकिन […]

Read More
Raj Dharm UP

यूपी STF को मिली बड़ी कामयाबी: आतंक का पर्याय ढाई लाख का ईनामी बदमाश अनुज कनौजिया पुलिस मुठभेड़ में ढेर

UP STF के DSP डीके शाही गोली लगने से घायल, अस्पताल में भर्ती, हालत खतरे से बाहर झारखंड के जमशेदपुर में हुई मुठभेड़, ADG STF ने स्वयं दी जानकारी ए अहमद सौदागर लखनऊ। फरवरी 2024 के बजट सत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया पर गरजे थे, लेकिन तब से लेकर आज तक […]

Read More
Raj Dharm UP

पुलिस प्रशासन अलर्ट: अलविदा की नमाज के मौके पर यूपी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

किसी ने सड़क पर नमाज अदा की तो होगी कार्रवाई ए अहमद सौदागर लखनऊ। माहे रमजान के  आखिरी  जुमे की अलविदा नमाज के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बताया जा रहा है सड़क पर नमाज अदा करने पर कड़ी पाबंदी रहेगी। वहीं संवेदनशील अतिसंवेदनशील श्रेणी वाले क्षेत्रों में पुलिस और सुरक्षा […]

Read More