- सोते समय सिर पर हथौड़े से किया वार
- क़ातिल पुलिस हिरासत में
- पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से रिटायर्ड हुए थे मृतक
- गाजीपुर क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। सूबे में जमीन हथियाने, प्रेम-प्रसंग व अन्य रंजिश को लेकर अपनों के हाथों अपनों का खून होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते दिनों हुई कई घटनाओं को लोग-बाग भुला भी नहीं पाए थे कि राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित शेखपुर कसैला में नशे के लिए रुपए न मिलने पर एक कलयुगी बेटे सो रहे पिता खुशीराम ( 72 ) के सिर पर हथौड़े से हमला कर उन्हें हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। यह जघन्य वारदात करने के बाद क़ातिल बेखौफ होकर पिता की लाश के पास बैठा रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित शेखपुर कसैला गांव निवासी खुशीराम पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे और कुछ साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे। बताया जा रहा है कि परिवार में उनका बड़ा बेटा रिंकू व हेमंत हैं। रिंकू ने पुलिस को बताया कि उनके पिता हेमंत के साथ रहते थे। रिंकू के मुताबिक रोज़ की तरह मंगलवार की सुबह पिता की खैरियत लेने पहुंचा तो देखा कि पिता खुशीराम का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा है और हेमंत लाश के पास बैठा है। यह माजरा देख रिंकू ने परिवार के अन्य सदस्यों को बताया। बताया जा रहा है कि हेमंत नशा करने का लती है। रिंकू के मुताबिक रोज की तरह मंगलवार को हेमंत पिता से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था और न देने पर हथौड़े से सिर पर वारकर बूढ़े पिता को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।