CBSE इंटरमीडिएट हिंदी की कोर परीक्षा में महराजगंज जिले में 11 विद्यार्थी अनुपस्थित

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

CBSE बोर्ड की इंटरमीडिएट हिन्दी कोर की परीक्षा सोमवार को चार परीक्षा केंद्रों पर हुई। इसमें कुल 686 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें 675 ने परीक्षा दी। जबकि 11 ने परीक्षा छोड़ दी। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हुआ। अधिकांश परीक्षार्थियों में उत्साह देखा गया।

परीक्षा केंद्र विशप एकेडमी महराजगंज पर कुल 161 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें 158 ने परीक्षा दी। जबकि तीन ने परीक्षा छोड़ दी। यहां सावित्री पब्लिक स्कूल परतावल, राशिन स्कूल परतावल, ASPM सुमेरगढ़, दिव्या पब्लिक स्कूल चेहरी व जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा पर्यवेक्षक सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रधानाचार्य रहे। नव जीवन मिशन स्कूल आनंदनगर में तीन विद्यालयों के 256 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें तीन ने परीक्षा छोड़ दी। यहां स्कालर एकेडमी स्कूल आनंदनगर, जीएस नेशनल स्कूल आनंदनगर व एमपी पब्लिक स्कूल आनंदनगर के विद्यार्थियों की परीक्षा हुई।

सेक्रेट हार्ट स्कूल निचलौल केंद्र पर मार्डन एकेडमी नौतनवां, सेंट जोसेफ स्कूल सिसवा और एसकेएसडी स्कूल सिसवा के परीक्षार्थी शामिल रहे। प्रबंधक जीएन त्रिपाठी ने ने बताया कि परीक्षा CCTV कैमरे की निगरानी में हो रही है। सोमवार को हिन्दी कोर विषय की परीक्षा में पंजीकृत कुल 214 में 209 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। यहां पांच अनुपस्थित रहे।

मार्डन एकेडमी स्कूल नौतनवां में सोमवार को सीबीएसई इंटर हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में मदर मरियम स्कूल कोल्हुई के 55 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया। परीक्षा में सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य जीतेश सिन्हा ने बताया कि एक ही स्कूल का सेंटर उनके विद्यालय पर आया था। 55 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन था। सभी परिक्षार्थी परीक्षा के दौरान उपस्थित थे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुई है।

Education

डाक्टर हर्षिता पाठक की उपलब्धि से क्षेत्र जवार में खुशी की लहर

रवि श्रीवास्तव बढ़नी/सिद्धार्थनगर। डाक्टर हर्षिता पाठक ने पहले ही प्रयास में विदेश की मेडिकल यूनिवर्सिटी से FMGE परिक्षा उत्तीर्ण कर न केवल बढ़नी,पूरे जिले का नाम रोशन किया है। हर्षिता की इस उपलब्धि से परिवार व सगे संबंधियों में हर्ष की लहर है ही,दूर दराज और नेपाल तक लोग उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दे रहे […]

Read More
Education homeslider

यूपी बोर्ड की बड़ी खबरें :  नकल करते पकड़े गए तो नहीं जांची जाएंगी कापियां

नकल करवाने वालों पर एक करोड़ जुर्माना या कारावास की सजा यूपी बोर्ड परीक्षा में पहली बार की ऐसी व्यवस्था लखनऊ।   उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 की शुरुआत 24 फरवरी से हो रही है और इस बार यूपी बोर्ड ने परीक्षा की प्रक्रिया में कई अहम बदलाव किए हैं। खासकर नकल को लेकर नई व्यवस्था […]

Read More
Education Uncategorized

स्वावलंबी बने गांधी के ग्राम स्वराज्य की कल्पना

-पढ़ाई के साथ कुटीर उद्योग बीकेमणि बिना किसी की मदद के जीवन यापन कर लेना स्वावलंबन है। महात्मा गांधी ने चरखा चला कर स्वावलंबी बऩने की सीख दी। मुझे फख्र है कि आजादी के बाद भी चरखा आंदोलन चलता रहा। हमारे घर चरखा आया,जिसे घर के सभी सदस्य नित्य चलाने लगे और सात साल की […]

Read More