उमेश चन्द्र त्रिपाठी
भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर श्यामकाट गांव के पास पुलिस ने बोरी में भरकर नेपाल से चरस लेकर भारतीय सीमा में आ रहे एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। बरामद चरस की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उक्त युवक को बीते शाम को गस्त के दौरान सोनौली बॉर्डर पर श्यामकाट गांव के पास नेपाल से भारत में प्रवेश करते हुए एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर उसके पास से 9.9 किग्रा चरस बरामद किया है। बरामद चरस को लेकर भारत-नेपाल दोनों देशों की सुरक्षा जांच एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। चरस के साथ गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस सहित विभिन्न जांच एजेंसियों ने पूछताछ की है। इस संबंध में सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि बरामद चरस सहित गिरफ्तार तस्कर को विधिक कार्रवाई के बाद महराजगंज न्यायालय भेजा गया है।