उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली/महराजगंज। भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित सोनौली कस्बे में राही पर्यटक आवास गृह (निरंजना होटल) को पर्यटन अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लुंबिनी विजिट प्राइवेट लिमिटेड को लीज पर दे दिया है। आज शुक्रवार को क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी गोरखपुर रवि कांत मिश्रा ने सोनौली पहुंच कर लुंबिनी विजिट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक जगदीश गुप्त को आज कब्जा हस्तांतरण पत्र सौंप उन्हें हैंडओवर किया। इस दौरान प्रबंधक संगीत गर्ग, वरिष्ठ लेखाकार पर्यटन विकास लिमिटेड सतीश कुमार श्रीवास्तव, ऋषभ सागर, विनायक गुप्ता, अनीश साव, विवेक कुमार, आरएम त्रिपाठी, नरेंद्र शंकर, रितेश जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।