
- फिर से परीक्षा कराने की तैयारी
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। पुलिस सेवा में भर्ती होने के लिए लाखों युवाओं ने परीक्षा देकर पुलिस जवान बनने का ख़्वाब देख रहे थे, लेकिन यह पूरा नहीं हो सका। सिपाही भर्ती का पेपर लीक होने की खबर फैलते ही हजारों की संख्या में अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग पर अड़े रहे तो कुछ के भीतर इस कदर सदमा हावी हुआ कि वह खुदकुशी करने पर अमादा हो गए। इसका जीता-जागता उदाहरण बीएससी तक के शैक्षिक प्रमाण पत्र जलाकर सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित भूड़ पुरवा गांव निवासी 25 वर्षीय ब्रजेश पाल ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
अभ्यर्थियों को हताश-निराश देख अब छह माह के भीतर पुनः परिक्षा कराने के लिए सरकार ने कदम उठाया है। इस खबर से फिलहाल अभ्यर्थियों में कुछ उम्मीदों का सपना दिखाई देने लगा है। राज्य सरकार ने पुलिस भर्ती के लिए साठ हजार रिक्तियां तय की थी। इस मामले की जानकारी मिलते ही सिपाही भर्ती के लिए हजारों की संख्या में फार्म जमा कर अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, लेकिन पेपर लीक होने की खबर मिलते ही पुलिस जवान बनने का सपना संजोए हुए युवाओं का हौसला टूट गया। हालांकि अभ्यर्थियों का हताश-निराशा देख सरकार ने एक बार फिर पुलिस भर्ती परीक्षा किए जाने का ऐलान किया है कि सरकार युवाओं का सपना टूटने नहीं देगी।