नया लुक ब्यूरो
रांची। झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के अध्यक्ष पद से कर्तव्यनिष्ठ और तेजतर्रार IPS पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि प्रश्न पत्र लीक मामले में अपने ऊपर उठ रही उंगली से आहत होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। उन पर जेएसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में नैतिक जिम्मेदारी के लगातार आरोप लगते रहे हैं। वहीं JSSC के पद से इस्तीफा देने के संदर्भ में उन्होंने पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि ”व्यक्तिगत कारणों की वजह से मैं आज 21.02.2024 के अपराह्न में झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के पद से त्याग पत्र समर्पित करता हूँ और पदभार का स्वतः परित्याग करता हूँ।
बता दें, पिछले 28 फरवरी 2024 को जेएसएससी की परीक्षा हुई थी। जिसमें तीसरी पाली की एग्जाम शीट लीक हो गई थी। जिसके बाद परीक्षा रद्द कर दिया गया था। इसके बाद से परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है।