उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां/महराजगंज। भारत नेपाल के सीमावर्ती गांव से हो रही बड़े पैमाने पर तस्करी के रोकथाम हेतु सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में एक मुहिम चलाकर ग्रामीणों को रोजगार परक बनाने के लिए नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत कार्य किया जा रहा है। जिसके क्रम में सीमावर्ती गांव हर्दीडाली में शिविर लगाकर 60 किसानों में विभिन्न प्रकार के बीज नि:शुल्क वितरित किए गए जिससे कि वह फसलों से होने वाले मुनाफे से अपनी कार्यशैली में सुधार ला सके।
सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के अधिकारियों की उपस्थिति में जवानों द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सभा हरदी डाली में शनिवार दोपहर शिविर लगाकर सीमावर्ती किसानों को नि:शुल्क बीज वितरण किया। इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्र के 60 किसानों में प्रत्येक को बाजरे का बीज 5 किग्रा, धान का बीज 10 किग्रा, सहित सब्जियों में लौकी का बीज 166 ग्राम,भिंडी 166 ग्राम,बोड़ा 166 ग्राम, करेला 166 ग्राम और धनिया का बीज 233 ग्राम वितरित किया गया है।
इस संबंध में सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों का रुझान तस्करी के तरफ से हटाने के लिए नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं जिसमें सिलाई,कढ़ाई,कंप्यूटर,मोटर बाइंडिंग व पशुपालन, पशुओं के नि:शुल्क चिकित्सा दवा वितरण तथा मुर्गी के चूजे आदि को भी वितरित किया जाता रहता है। जिससे उन्हें स्वरोजगार के प्रति जागरूक किया जाता है। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर कस्टम वैभव कुमार सिंह के अलावा बड़ी संख्या में सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी और जवानों के अलावा बड़ी संख्या में सीमावर्ती क्षेत्रों के किसान मौजूद रहे।