GDP आंकड़े और FPI के रुख से तय होगी बाजार की चाल

मुंबई। विश्व बाजार की तेजी से उत्साहित निवेशकों की लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह करीब एक प्रतिशत मजबूत रहे सेंसेक्स और निफ्टी की चाल अगले सप्ताह चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (GDP), GST, IIP और PMI आंकड़े के साथ ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के रुख से तय होगी। बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 716.16 अंक अर्थात 0.99 प्रतिशत की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 73142.80 अंक हो गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 172 अंक यानी 0.8 प्रतिशत उछलकर 22212.80 अंक पर रहा।

समीक्षाधीन सप्ताह में दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप मामूली बढ़त के साथ सप्ताहांत पर 39934.21 अंक पर सपाट रहा। वहीं, स्मॉलकैप 374.17 अंक अर्थात 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 46033.47 अंक पर पहुंच गया। विश्लेषकों के अनुसार, अगले सप्ताह वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर में समाप्त हुए तीसरी तिमाही के GDP के आंकड़े आने वाले हैं। साथ ही वस्तु एवं सेवा कर, औद्योगिक उत्पादन के साथ ही विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के PMI आंकड़े जारी होने वाले है। इन आंकड़ों का अगले सप्ताह बाजार की चाल निर्धारित करने में अहम भूमिका होगी।

वित्तीय एवं निवेश सलाह देने वाली कंपनी जीओजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वी. के. विजयकुमार ने कहा कि हाल ही में FPI की प्रवृत्ति की एक दिलचस्प विशेषता देखने को मिली कि अमेरिका में दस वर्ष के बांड यील्ड में तेजी के बावजूद FPI इक्विटी का निवेश प्रवाह में कमी आई है। आम तौर पर जब अमेरिका में 10-वर्षीय बांड की यील्ड 4.15 प्रतिशत से ऊपर बढ़ जाती है तो FPI भारी बिकवाली करते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। हालांकि DII, HNI और खुदरा निवेशक अब प्रमुख निवेशक हैं और उनकी निरंतर खरीददारी बाजार को नए रिकॉर्ड तक पहुंचा रही है।

FPI ने 23 फरवरी तक केवल 423 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की, जो जनवरी के स्तर से काफी कम है। हालांकि बाजार का लचीलापन अमेरिका में आकर्षक बांड यील्ड के बावजूद FPI को आक्रामक बिकवाली से रोक रहा है। विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, यूटिलिटीज, कंज्यूमर डयूरेबल्स और सर्विसेज समेत सोलह समूहों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत सोमवार को सेंसेक्स 281.52 अंक की तेजी के साथ 72,708.16 अंक और निफ्टी 81.55 अंक मजबूत होकर 22,122.25 अंक पर बंद हुआ। विदेशी बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर निजी क्षेत्र के HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक और ICII बैंक की ढाई प्रतिशत से अधिक की तेजी से मंगलवार को सेंसेक्स 349.24 अंक की छलांग लगाकर 73,057.40 अंक और निफ्टी 74.70 अंक की बढ़त लेकर 22,196.95 अंक हो गया।

वहीं विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर ऊंचे मूल्य पर हुई मुनाफवासूली के दबाव में बुधवार को सेंसेक्स 434.31 अंक की गिरावट लेकर 72,623.09 अंक और निफ्टी 141.90 अंक टूटकर 22,055.05 अंक पर बंद हुआ। विदेशी बाजारों की तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत गुरुवार को सेंसेक्स 535.15 अंक की छलांग लगाकर 73,158.24 अंक और निफ्टी 162.40 अंक की तेजी लेकर 22,217.45 अंक पर बंद हुआ। विश्व बाज़ार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर एचसीएल टेक, मारुति, एसबीआई, टाटा स्टील और ICII बैंक समेत सत्रह दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से शुक्रवार को सेंसेक्स 15.44 अंक उतरकर 73,142.80 अंक और निफ्टी 4.75 अंक फिसलकर 22,212.70 अंक रह गया।(वार्ता)

Biz News Business

चिनहट के व्यापारियों को भी खाद्य सुरक्षा के प्रति किया सचेत, बताए कुछ सुझाव…

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के कार्यक्रम में जुटे लोग, कराया पंजीकरण गुणवत्ता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है यह विभाग ए अहमद सौदागर लखनऊ। एंजेल विकास सेवा फाउंडेशन एवं एल्डिको चिनहट गोमती नगर उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वाधान में कार्यालय एंजेल स्वीट्स पर आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा खाद्य सुरक्षा जागरूकता […]

Read More
Biz News Business

ब्लैक फॉरेस्ट केक डे आजः कई देशों में शराब का इस्तेमाल करके बनता है यह केक

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद अक्सर, बेकर्स ब्लैक फॉरेस्ट केक बनाने के लिए प्रत्येक परत के बीच व्हीप्ड क्रीम और चेरी के साथ चॉकलेट केक की कई शीट बिछाते हैं। फिर वे केक को व्हीप्ड क्रीम, मैराशिनो चेरी और चॉकलेट शेविंग्स से सजाते हैं। कुछ पारंपरिक व्यंजनों में परतों के बीच खट्टी चेरी और केक […]

Read More
Business

नीता अंबानी हार्वर्ड विश्वविद्यालय में देंगी भाषण

नई दिल्ली। रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी को अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रतिष्ठित ‘वार्षिक भारत सम्मेलन’ में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। फाउंडेशन ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि यह सम्मेलन 15-16 फरवरी को अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में आयोजित होगा, जिसमें 1000 से अधिक प्रतिनिधियों के […]

Read More