भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सीहोर और श्योपुर जिले के प्रवास पर रहते हुए श्योपुर में चीता परियोजना की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव सुबह लगभग पौने 11 बजे सीहोर पहुंचेंगे। इसके बाद वे जन आभार यात्रा में शामिल होंगे। डॉ. यादव साढ़े 11 बजे मध्यप्रदेश के 33 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।
दोपहर को वे सीहोर से भोपाल आएंगे। दोपहर पौने तीन बजे वे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ श्योपुर जिले के सेसईपुरा जाएंगे। यहां वे दोपहर तीन बजे चीता परियोजना की समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर को वे सेसईपुरा के स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। वे शाम को लगभग सात बजे भोपाल लौटेंगे।(वार्ता)