
नई दिल्ली। पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि वह निलंबित कुश्ती महासंघ (WFI) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ट्रायल में भाग नहीं लेंगे। त्रों के अनुसार बजरंग, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान ने इस मामले को लेकर बुधवार दिल्ली उच्च न्यायालय में आपात संयुक्त याचिका दायर की है। पूनिया ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर में WFI द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की है। मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी। (वार्ता)