लखनऊ। सांसद और पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, कुर्सी रोड, लखनऊ में आयोजित वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए। हजारों की संख्या में उपस्थित शिक्षको, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं के समूह को संबोधित किया। उन्होंने नई शिक्षा नीति का उल्लेख किया। कहा कि इसमे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को महत्व दिया।
मातृभाषा में चिकित्सा इंजीनियरिंग के अवसर प्रदान किया गया है। विद्यार्थियों की प्रतिभा और हुनर को विकसित करना सम्भव होगा। इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक एवं चांसलर प्रो. सैयद वसीम अख्तर, वाइस चांसलर प्रो. जावेद मुसर्रत, रजिस्ट्रार प्रो। मोहम्मद हारिस सिद्दीकी, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो। एस। एम। ए। खालिद जी उपस्थित रहे।