23 सीटों पर सपा-BJP के बीच दिलचस्प होगा मुकाबला                                                                                                                                                                                                                                                                   

लखनऊ। BJP ने शनिवार की रात 195 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए। यूपी की भी 51 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। लखनऊ में राजनाथ सिंह और सपा के रविदास मेहरोत्रा के बीच भिड़ंत होगी। मोहनलाल गंज सीट से BJP के कौशल किशोर और सपा के आरके चौधरी आमने-सामने होंगे। प्रदेश में 23 लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जिन पर BJP और सपा दोनों दलों ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। बस्ती में एक बार फिर मौजूदा सांसद हरीश द्विवेदी और राम प्रसाद चौधरी आमने-सामने होंगे। पिछली बार हरीश द्विवेदी BJP के ही टिकट पर जीते थे, जबकि बस्ती सीट सपा-बसपा गठबंधन के तहत बसपा के खाते में गई थी। बसपा ने राम प्रसाद चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया था, जबकि इस बार उन्हें सपा ने टिकट दिया है। लखनऊ में BJP प्रत्याशी राजनाथ सिंह और सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के बीच भिड़ंत होगी। मोहनलालगंज में BJP प्रत्याशी कौशल किशोर का मुकाबला सपा के आरके चौधरी से होगा।

सपा अभी तक 31 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। इसमें से संभल सीट के प्रत्याशी शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो चुका है, जबकि वाराणसी सीट गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में जाने के कारण सपा ने वहां से अपने प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह पटेल को वापस ले लिया है। इस तरह से सपा के आधिकारिक तौर पर 29 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। इनमें से 23 सीटों पर शनिवार को BJP ने भी प्रत्याशी उतारकर राजनीतिक जंग की स्तिथि पूरी तरह से साफ कर दी कि कहां से कौन आमने-सामने होगा।

इन 23 सीटों पर सपा-BJP में टक्कर

कैराना, मुजफ्फरनगर, एटा, आंवला, शाहजहांपुर सुरक्षित, खीरी, धौरहरा, हरदोई सुरक्षित, मिश्रिख सुरक्षित, उन्नाव, मोहनलालगंज, लखनऊ, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, अकबरपुर, बांदा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर व चंदौली। मुजफ्फरनगर में पिछले लोकसभा चुनाव में BJP के डॉ. संजीव बालियान का मुकाबला रालोद के अजित सिंह से हुआ था। इस बार रालोद के एनडीए के साथ आ जाने से पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी डॉ. संजीव बालियान का प्रचार करते हुए दिखेंगे। जबकि, बालियान का मुकाबला सपा के हरेंद्र मलिक से होगा।

उन्नाव में साक्षी महाराज के सामने अनु टंडन

एटा में पूर्व CM कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह (राजू भैया) का मुकाबला पिछली बार सपा के देवेंद्र यादव से हुआ था, लेकिन इस बार सपा ने अपनी रणनीति बदलते हुए वहां यादव जाति का प्रत्याशी देने के बजाय देवेश शाक्य को उतारा है। उन्नाव में सपा ने इस बार अनु टंडन को टिकट दिया है, जो पिछली बार कांग्रेस की प्रत्याशी थीं। इस तरह से अनु टंडन BJP प्रत्याशी व सांसद साक्षी महाराज के मुकाबले में होंगी। फैजाबाद सीट पर BJP के लल्लू सिंह का पिछली बार सपा के आनंद सेन यादव से मुकाबला हुआ था, जबकि इस बार पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद को सपा ने यहां से टिकट दिया है। गोंडा में BJP प्रत्याशी कीर्ति वर्धन सिंह के मुकाबले पूर्व मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पौत्री श्रेया वर्मा सपा प्रत्याशी के रूप में होंगी। फर्रुखाबाद में BJP के मुकेश राजपूत के सामने इस बार सपा के डॉ. नवल किशोर शाक्य होंगे। आजमगढ़ में BJP प्रत्याशी व सांसद दिनेश लाल निरहुआ का मुकाबला सपा के प्रत्याशी अखिलेश यादव से हो सकता है। हालांकि, सपा ने अभी तक आधिकारिक रूप से अखिलेश के नाम की घोषणा नहीं की है।

Raj Dharm UP

SGPGI इलाके में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस की गोली से लंगड़ा हुआ एक लाख का इनामी लुटेरा

इससे पहले चार बदमाशों को दबोच चुकी है पुलिस, अबकी बार हुई मुठभेड़ विकासनगर क्षेत्र सर्राफा कारोबारी के मुनीम से छह लाख रुपए की हुई थी लूट ए अहमद सौदागर लखनऊ। SGPGI थाना क्षेत्र में बुधवार शाम किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाशों और एसटीएफ के बीच  मुठभेड़ हो गई। पुलिस की […]

Read More
Raj Dharm UP

एक बार फिर खुली कानून-व्यवस्था की पोलः खबर पढ़कर फट जाएगा कलेजा

सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग कर विरोधी पक्ष के तीन सगे भाइयों को भून डाला मामूली विवाद में हुआ खौफनाक मंजर एक ही परिवार मे तीन लोगों की हत्या से दहला जनपद फतेहपुर अखरी गांव में हुई घटना का मामला, पुलिस मौके पर ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी के फतेहपुर जिले में फतेहपुर के हथगांव थाना क्षेत्र […]

Read More
Raj Dharm UP

तैयारी: सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रहे आटो रिक्शा और ई-रिक्शा पर कसेगा शिकंजा

इतनी घटनाओं के बाद भी लखनऊ कमिश्नरेट की नहीं टूटी कुम्भकरणी नींद महिलाओं एवं अन्य घटनाओं की रोकथाम के लिए एसपी उन्नाव ने शुरू की पहल ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ सहित यूपी के अलग-अलग जिलों में बहू बेटियों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की नींद नहीं टूटी, लेकिन […]

Read More