
- फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी पर शिव बारात
- कार्यक्रम को यादगार बनायेगा व्यापार मंडल
विजय श्रीवास्तव
लखनऊ। भोलेनाथ और माता पार्वती की बारात की झांकी को यादगार बनाने के लिए व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित सक्सेना की अगुवाई में मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने कमर कस ली है लोगों ने मीटिंग करके सामूहिक जिम्मेदारी निर्धारित करके कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के प्रयास मे अभी से जुट गए हैं। दिनांक 08/03/2024 दिन शुक्रवार 2:00 बजे उतरेठिया व्यापार मंडल शिव बारात एवं भंडारे का आयोजन कर रहा है यह बारात व्यापार मंडल कार्यालय ललित इलेक्ट्रिकल से प्रारंभ होकर शनि मंदिर चौराहे से होते हुए सेक्टर सात पानी की टंकी पर समापन होगा एवं वहीं पर हवन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
उतरठिया व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित सक्सेना ने क्षेत्र के सभी व्यापारियों धर्म प्रेमी जनता-जनार्दन से उक्त कार्यक्रम मे शामिल होकर भगवान शिव पार्वती का शुभ आशीर्वाद प्राप्त करते हुए व्यापार मंडल का हौसला-अफजाई करने की अपील की है। कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से अध्यक्ष ललित सक्सेना, श्याम साहू,चंदन गुप्ता, सत्येन्द्र सिंह, बृजपाल सिंह, विकास शर्मा,सतीष गुप्ता, मेहताब,समीर , आशीष, रजनीश चरण,अंजनी झां, सत्यदेव राजपूत, ताराचंद यादव, मयंक गुप्ता, कृष्ण कुमार, दीपक सैनी आदि व्यापारी समाज सेवी लग गये हैं।