
- अगर एक्सपायर हैतो बडा हादसा हो सकता है,
- जाने और जांचें गैस सिलेंडर के एक्सपायरी का क्या है मानक
विजय श्रीवास्तव
लखनऊ। गैस सिलेंडर का निर्माण मोटे लोहे के चाद्दर से बना होता है बाटली भरने व खाली होने के बीच ट्रंकों मे चढाने उतारने आदि रखरखाव मे एक समय के बाद घिसकर हल्के होकर वजन मे कम हो जाते हैं उन सिलेंडरों को गहन जांच के बाद गैस रिफिलिंग सप्लाई चैन से बाहर कर दिया जाता है। उन सिलेंडरों को कंडम मानकर उनके जगह नये सिलेंडरों को प्रचलन मे लाया जाता है।
आम जनमानस,उपभोक्ता गृहणी को कैसे पता चले कि जो भरा गैस सिलेंडर हम डिलीवरी ले रहे है वह एक्सपायर है य नही इस गैस बाटली की चद्दर कहीं पुरानी होकर ब्लास्ट के खतरे के जद मे तो नही आ गयी है । गृहणी को डिलीवरी ब्वाय से जितना रेगुलेटर लगाकर लीकेज चेक करवाना जरूरी है उतना ही सिलेंडर एक्सपायर तो नही जानना व चेक करना जरूरी होता है। सिलेंडर चेक करने के लिए भारत सरकार के निर्देश पर गैस कम्पनियों ने प्रत्येक सिलेंडरों पर एक एक्सपायरी चेक करने का कोड लिखना अनिवार्य कर दिया है जिसे प्रत्येक गृहणी व जनमानस को जानना आवश्यक है।
एक्सपायरी कोड को ऐसे जाने और चेक करें
A : जनवरी , फरवरी , मार्च
B : अप्रैल , मई , जून
C : जुलाई, अगस्त , सितंबर
D: अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर
उक्त अंग्रेजी के अक्षर माह को दर्शाते हैं। यानी यदि रसोई गैस सिलिंडर पर D 24 लिखा है तो आपका सिलेंडर बाटली दिसंबर 2024 में एक्सपायर होगा।
आपके गैस सिलेंडर पर अगर A25 लिखा है तो आपका सेलेंडर बाटली मार्च 2025 मे एक्सपायर होगा। अगर A28 लिखा है तो आपका सिलेंडर मार्च 2028 मे एक्सपायर हो जायेगा। सेलेंडर बाटली चेक करके लें और स्वयं व परिवार को सुरक्षित रखें। अगर भूलवश एक्सपायर सेलेंडर डिलीवरी आ गया तो उसे कम्पलेंट कर वापस करें।