देखें कहीं आपका रसोई गैस सिलेंडर एक्सपायर तो नही?

  • अगर एक्सपायर हैतो बडा हादसा हो सकता है,
  • जाने और जांचें गैस सिलेंडर के एक्सपायरी का क्या है मानक  

विजय श्रीवास्तव

लखनऊ।  गैस सिलेंडर का निर्माण मोटे लोहे के चाद्दर से बना होता है बाटली भरने व खाली होने के बीच ट्रंकों मे चढाने उतारने आदि रखरखाव मे एक समय के बाद घिसकर हल्के होकर वजन मे कम हो जाते हैं उन सिलेंडरों को गहन जांच के बाद गैस रिफिलिंग सप्लाई चैन से बाहर कर दिया जाता है। उन सिलेंडरों को कंडम मानकर उनके जगह नये सिलेंडरों को प्रचलन मे लाया जाता है।

आम जनमानस,उपभोक्ता गृहणी को कैसे पता चले कि जो भरा गैस सिलेंडर हम डिलीवरी ले रहे है वह एक्सपायर है य नही इस गैस बाटली की चद्दर कहीं पुरानी होकर ब्लास्ट के खतरे के जद मे तो नही आ गयी है । गृहणी को डिलीवरी ब्वाय से जितना रेगुलेटर लगाकर लीकेज चेक करवाना जरूरी है उतना ही सिलेंडर एक्सपायर तो नही जानना व चेक करना जरूरी होता है।  सिलेंडर चेक करने के लिए भारत सरकार के निर्देश पर गैस कम्पनियों ने प्रत्येक सिलेंडरों पर एक एक्सपायरी चेक करने का कोड लिखना अनिवार्य कर दिया है जिसे प्रत्येक गृहणी व जनमानस को जानना आवश्यक है।

एक्सपायरी कोड को ऐसे जाने और चेक करें

A : जनवरी , फरवरी , मार्च

B : अप्रैल , मई , जून

C : जुलाई, अगस्त , सितंबर

D: अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर

उक्त अंग्रेजी के अक्षर माह को दर्शाते हैं। यानी यदि रसोई गैस सिलिंडर पर D 24 लिखा है तो आपका सिलेंडर बाटली दिसंबर 2024 में एक्सपायर होगा।

आपके गैस सिलेंडर पर अगर A25 लिखा है तो आपका सेलेंडर बाटली मार्च 2025 मे एक्सपायर होगा। अगर A28 लिखा है तो आपका सिलेंडर मार्च 2028 मे एक्सपायर हो जायेगा। सेलेंडर बाटली चेक करके लें और स्वयं व परिवार को सुरक्षित रखें। अगर भूलवश एक्सपायर सेलेंडर डिलीवरी आ गया तो उसे कम्पलेंट कर वापस करें।

Central UP

दुस्साहस: मामूली कहासुनी के बाद बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से युवक पर किया हमला

ट्रामा सेंटर में भर्ती, हालत गंभीर नामजद हमलावर सलमान गिरफ्तार ए अहमद सौदागर लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र में बीते दिनों हुई घटना का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि इसी थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मदन टोला में मंगलवार रात करीब दस बजे घर के बाहर टहल रहे 17 वर्षीय प्रियांशु के ऊपर बदमाशों ने धारदार हथियार […]

Read More
Central UP

एंजेल विकास सेवा फाउंडेशन ने किया इन हस्तियों को सम्मानित

नवरात्रि के अवसर पर ‘एंजेल’ ने किया वार्षिकोत्सव व होली मिलन समारोह एल्डिको तिराहे पर हुआ आयोजन, लोगों ने एक दूसरे को जमकर दी बधाई ए अहमद सौदागर लखनऊ। समाज के लिए कुछ कर गुजरने वालों का सम्मान भी समाज में कुछ कर रहे लोग ही करते हैं। कहा भी जाता है समाज तब मजबूत […]

Read More
Central UP

भारतीय नववर्ष प्रकृति-विज्ञान व देश काल के विज्ञान पर आधारित: मिथिलेशनंदनी शरण

नववर्ष चेतना समिति के तत्वावधान में नववर्ष आयोजन का समापन खाटूश्याम परिसर में आज प्रकृति के करीब ही रहकर मनुष्य वर्तमान में खुद को सुखी रख सकता है: रामाशीष नया लुक डेस्क लखनऊ। भारतीय नववर्ष प्रकृति विज्ञान व देश काल के विज्ञान पर आधारित है कि किस प्रकार सूर्य की गति से और देश काल की […]

Read More