
बुस्टो अर्सिजियो। भारत के निशांत देव ने वर्ल्ड बॉक्सिंग क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट के 71 किग्रा भार वर्ग में यूनान के क्रिस्टोस कैराइटिस को प्री-क्वार्टरफाइनल में सर्वसम्मति निर्णय से 5-0 से हरा दिया। इस के साथ ही निशांत पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल करने से बस एक कदम दूर हैं।
बाएं हाथ के भारतीय मुक्केबाज ने रविवार को खेले गये मुकाबले के पहले राउंड में आक्रामक रुख और रक्षात्मक खेल का शानदार मुजाहिरा किया। इसके बाद दूसरे राउंड में निशांत ने कैराइटिस को एक जोरदार पंच मारा जिससे प्रतिदंदी को स्टैंडिंग काउंट के लिए मजबूर कर दिया।(वार्ता)