
- सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में हुई घटना का मामला
- सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में दफ्तर में प्रापर्टी डीलर की मौत से सनसनी
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र स्थित दफ्तर प्रापर्टी डीलर आदित्य मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई। उनका खून से लथपथ शव पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। असलहे से चली गोली आदित्य की कनपटी के आर-पार हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस घटना में इस्तेमाल पिस्टल कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस मौत की वजह जमीन कारोबार में घाटा होने की बात कह रही है, जबकि आसपास के लोग आदित्य के साथ किसी अनहोनी होने की आशंका जता रहे हैं।
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
जानकारी के मुताबिक गोसाईगंज क्षेत्र के मलौली निवासी आदित्य मिश्रा जमीन का कारोबार करते थे। वे सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में दफ्तर बना रखा था। बताया जा रहा है कि सोमवार को आदित्य मिश्रा की गोली लगने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
गोली जिस तरह से लगी है, उसे पूरी तरह से खुदकुशी नहीं माना जा सकता है। पुलिस खुदकुशी के अलावा अन्य दिशाओं में पड़ताल कर रही है।
हालात कर रहे हत्या का इशारा
सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र स्थित प्रापर्टी डीलर के दफ्तर में कई जगह खून पड़ा और घटना में इस्तेमाल पिस्टल टेबल पर रखी मिलने से हालात पर गौर किया जाए तो हत्या की ओर इशारा कर रही है। वहीं पुलिस इस मामले में खुद को गोली मारकर मौत होने की बात कह रही है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।