
कोलकाता। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गत पांच जनवरी को पश्चिम बंगाल में संदेशखली स्थित तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के ठिकानों के तलाश अभियान के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर कथित हमलों की जांच की कार्रवाई करते हुए उनके करीबी तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम को शहर के निज़ाम पैलेस में घंटों पूछताछ के बाद CBI ने जियाउद्दीन मोल्ला, दीदार बख्श मोल्ला और फारूक अकुंजी को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें CBI मुख्यालय में तलब करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मोल्ला TMC के सरबेरिया-अघराती ग्राम पंचायत प्रमुख हैं जबकि दीदार बख्श एक पेशेवर सुरक्षाकर्मी हैं।
कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा छह मार्च को भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसी को कथित हमलों की जांच के आदेश दिये जाने के बाद यह पहली ऐसी गिरफ्तारी है। CBI उत्तर 24 परगना के बोंगांव में ED अधिकारियों पर कथित हमले की भी जांच कर रही है। इससे पहले पांच जनवरी को TMC नेता और पूर्व बोंगांव नगर पालिका अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया था।
CBI को संदेह है कि ये तीनों पॉच जनवरी की सुबह संदेशखाली में ED अधिकारियों पर हुए हमले के दौरान मौजूद थे। ED कथित पीडीएस घोटाले के संबंध में शहजहां हाउस में तलाशी अभियान में वहां गई थी। गुस्साई भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद संघीय एजेंसी के अधिकारी कुछ CRPF जवानों के साथ अपनी जान बचाने के लिए भाग गए। सूत्रों ने बताया कि कथित तौर पर हमलावर शहजहां शेख के अनुयायी थे। शाहजहां को 29 फरवरी को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। (वार्ता)