
पटना। बिहार में पटना व्यवहार न्यायालय के गेट के पास बिजली के एक ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई तथा कई घायल हो गए हैं। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बुधवार को पटना व्यवहार न्यायालय के गेट नम्बर एक के पास अचानक से बिजली का एक ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट कर गया।
इसमें एक वकील समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग झुलस गए। मृत वकील की पहचान देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है। इस हादसे के बाद न्यायालय के पास भगदड़ की स्थिति बन गई। घायलों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। (वार्ता)