भारतीय रेलवे ने रेल पटरियों को बिछाने में बनाया नया कीर्तिमान

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने रेल पटरियों को बिछाने में नया कीर्तिमान कायम किया है और वर्ष 2023-24 में प्रतिदिन करीब 15 किलोमीटर लाइन बिछायी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि रेलवे ने एक अप्रैल 2023 से 14 मार्च 2024 तक 5125 किलोमीटर ट्रैक बिछाया है। यह स्विट्ज़रलैंड के रेलवे नेटवर्क जितना है। यानी एक वर्ष में भारतीय रेलवे के नेटवर्क में एक स्विट्ज़रलैंड जुड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के पहले कांग्रेस के कार्यकाल में रेल पटरियों को बिछाने की गति चार किलोमीटर प्रतिदिन थी। नयी गाड़ियों की चिंता थी और न ही स्टेशनों को सुधारने का ध्यान था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 10 वर्षों में पूंजीगत निवेश बढ़ाने के साथ-साथ बड़े पैमाने पर सुधार किये हैं और रेलवे को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।

वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने यात्रियों की संख्या में वृद्धि की है और माल ढुलाई का आंकड़ा भी 150 करोड़ टन से पार हो गया है। नीतियों में बदलाव करके सुरक्षा एवं संरक्षा के साथ साथ यात्री सुविधाओं, नयी सेवाओं को शुरू किया गया है तथा इसके लिए पूरी रेलवे की टीम को प्रोत्साहित किया गया है।(वार्ता)

Delhi

1984 सिख दंगा मामला : इन दो सिखों की हत्या में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को अदालत ने दोषी ठहराया

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने सिख विरोधी दंगों के दौरान सरस्वती विहार इलाके में दो लोगों की हत्या के मामले में बुधवार को दोषी करार दिया। मामला एक नवंबर 1984 को जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या से संबंधित है। विशेष न्यायाधीश कावेरी […]

Read More
Delhi

आतिशी का फ़्लाइंग किस और कमरिया लपालप

दयानंद पांडेय आतिशी जब दिल्ली की घोषित खड़ाऊं मुख्य मंत्री बनी थीं तब मुख्य मंत्री कार्यालय में जिस कुर्सी पर अरविंद केजरीवाल बैठते थे तब उस पर नहीं बैठीं। क्या तो इस कुर्सी पर अरविंद जी ही बैठेंगे। दूसरी कुर्सी लगा कर बैठीं। मेज वही थी। ऐसी बात तो पतिव्रता राबड़ी यादव ने भी बिहार […]

Read More
Delhi homeslider

दो टूक :  शराब शीशमहल और ‘जहरीली’ यमुना ने डुबोयी केजरीवाल की नैया?

राजेश श्रीवास्तव दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गयी। अरविद केजरीवाल ने 2013 में जिस एंटी करप्शन मूवमेंट को लेकर चुनाव जीता। वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि पार्टी को करप्शन ही ले डूबा। सड़क पर आंदोलन करने वाले केजरीवाल को शराब […]

Read More