देश में सबसे बड़ा छापा: BPSC TRE-3 के 200 से अधिक परीक्षार्थी हिरासत में,

  • हजारीबाग और बिहार पुलिस कर रही पूछताछ,
  • प्रश्नपत्र लीक की आशंका,

रंजन कुमार सिंह

रांची/ हजारीबाग।  BPSC TRE-3 के 200 से अधिक परीक्षार्थियों को, परीक्षा में सम्मिलित होने से रोकते हुए, हजारीबाग पुलिस ने हिरासत में लिया है और उन सबसे पूछताछ कर रही है। बसों को जब्त कर लिया गया है। पेपर लीक की आशंका को लेकर जांच की जा रही है। बिहार में BPSC TRE-3  की शुक्रवार को होनेवाली परीक्षा में शामिल होने जा रहे 200 से अधिक परीक्षार्थियों को हजारीबाग पुलिस ने रोक लिया। बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा दो पाली में हुई। पहली पाली 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक चली। इस परीक्षा में ये सभी विद्यार्थी शामिल नहीं हो पाए। सभी अभ्यर्थी बिहार के ही हैं। किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल फोन नहीं है। तीन बसों में सवार विद्यार्थियों को हजारीबाग के बरही थाना, पदमा थाना और कटकमसांडी थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है।

विद्यार्थी कई बसों पर सवार होकर परीक्षा में शामिल होने के लिए बिहार जा रहे थे। दो बसों को बरही थाना लाया गया है। एक बस को पदमा थाने में लगाया गया है,जहां पर इन विद्यार्थियों से पूछताछ हो रही है। बिहार के विभिन्न जिलों के विद्यार्थी TRE-3 परीक्षा को लेकर 14 मार्च को हजारीबाग पहुंचे थे। हजारीबाग के मुस्लिम बहुल रोमी मोहल्ले में स्थित कोहिनूर बैंक्वेट हॉल में ठहरे हुए थे, जहां BPSC TRE-3  परीक्षा के प्रश्नपत्र को लेकर तैयारी करायी गयी थी। परीक्षार्थियों को यहां रखकर रटवाया जा रहा था। विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र का जवाब भी पढ़ाया गया। सभी विद्यार्थी रातभर रुकने के बाद सुबह अलग-अलग बसों से वापस परीक्षा देने बिहार जा रहे थे, लेकिन रोक लिए जाने के कारण सभी विद्यार्थी बिहार में होनेवाली परीक्षा से वंचित हो गए।

बिहार पुलिस ने हजारीबाग एसपी को यह जानकारी दी थी कि हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र में बिहार के विभिन्न जिले के अभ्यर्थियों को रखकर परीक्षा की तैयारी करायी जा रही है और यह परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र लीक का मामला है। इसकी छानबीन की जाए। इसके बाद हजारीबाग एसपी के निर्देश पर पेलावल थाना प्रभारी और पुलिस बल ने रोमी स्थित कोहिनूर बैंक्वेट हॉल में छापा मारा, जहां कई विद्यार्थी बिहार जाने के लिए बस पर बैठनेवाले थे। पुलिस ने पहले रवाना हुई तीन बसों को बरही और पदमा थाना क्षेत्र में रोक लिया। इस तरह चार बस से विद्यार्थी बिहार से हजारीबाग आये थे। पूरे मामले की जांच बिहार की पुलिस टीम कर रही है।

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-3 (BPSC TRE 3 exam) में प्रश्न पत्र मामले की जांच को लेकर बिहार से एक टीम हजारीबाग आई है। इस पूरे मामले की जांच करने के लिए बिहार से आर्थिक अपराध इकाई की पटना टीम हजारीबाग पहुंच चुकी है। ये देश की सबसे बड़ी छापेमारी मानी जा रही है क्योंकि इससे पहले राजस्थान में छापेमारी में 40 से 50 छात्रों को डिटेन किया गया था। बताया जाता है कि पटना से आए दो सदस्यीय टीम में डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। दो अलग-अलग गाड़ियों से ये टीम दोपहर के लगभग 1:00 बजे होटल पहुंची। ये टीम पेलावल थाना क्षेत्र अंतर्गत निजी होटल में छात्रों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पदाधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं। हजारीबाग के SP अरविंद कुमार सिंह के अनुसार यह पूरा मामला BPSC TRE-3 परीक्षा से जुड़ा हुआ है। अब यह जांच का विषय है कि जो प्रश्न पत्र छात्रों को पढ़ाया गया, वह प्रश्न बिहार की परीक्षा में आया है या नहीं। अब ज्वलंत सवाल यह है कि अगर परीक्षा के मूल प्रश्नपत्र और यहां के प्रश्नपत्र में भिन्नता हुई तो छात्रों के भविष्य से दंडनीय खिलवाड़ करने का दोषी कौन होगा?

Bihar

बिहार में  बाबाओं के प्रवचन या चुनावी प्रचार क्या है असल मकसद?

अजय कुमार लखनऊ। बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। हर दल अपनी राजनीतिक रणनीति तैयार करने में जुटा है, लेकिन इस बार चुनावी मैदान में सिर्फ राजनीतिक चेहरे ही नहीं, बल्कि धार्मिक गुरु भी सक्रिय नजर आ रहे हैं। हिंदू धर्मगुरु, प्रवचनकर्ता और संत […]

Read More
Jharkhand

महाकुंभः घर लौट रहे झारखण्ड के 30 से अधिक लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार, चालक की थकान और झपकी बनी दुर्घटनाओं की वजह रास्ते में जाम के झाम के कारण नहीं मिला आराम, कइयों के घर उजड़े नया लुक ब्यूरो, रांची। महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे कई परिवारों के सदस्य अपने घर नहीं पहुंच सके। रास्ते में हुए भीषण सड़क हादसों में उनकी मौत हो गई। […]

Read More
Bihar

बिहार से सटे भारत-नेपाल बार्डर के सीमांकन की गड़बड़ी होगी दूर :  खान 

सीमांकन की गड़बड़ी दूरी करने के लिए होगा पुनः सर्वे बिहार में 633 किमी है भारत-नेपाल सीमा की लंबाई उमेश चन्द्र त्रिपाठी पटना/बिहार। बिहार में भारत-नेपाल के सीमांकन से जुड़ीं गड़बड़ियों को जल्द दूर किया जाएगा। इसके लिए सर्वे कर भारत-नेपाल की सीमा से जगह-जगह गायब हुए बॉर्डर पिलर फिर से लगाए जाएंगे। इसके अलावा […]

Read More