देश में सबसे बड़ा छापा: BPSC TRE-3 के 200 से अधिक परीक्षार्थी हिरासत में,

  • हजारीबाग और बिहार पुलिस कर रही पूछताछ,
  • प्रश्नपत्र लीक की आशंका,

रंजन कुमार सिंह

रांची/ हजारीबाग।  BPSC TRE-3 के 200 से अधिक परीक्षार्थियों को, परीक्षा में सम्मिलित होने से रोकते हुए, हजारीबाग पुलिस ने हिरासत में लिया है और उन सबसे पूछताछ कर रही है। बसों को जब्त कर लिया गया है। पेपर लीक की आशंका को लेकर जांच की जा रही है। बिहार में BPSC TRE-3  की शुक्रवार को होनेवाली परीक्षा में शामिल होने जा रहे 200 से अधिक परीक्षार्थियों को हजारीबाग पुलिस ने रोक लिया। बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा दो पाली में हुई। पहली पाली 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक चली। इस परीक्षा में ये सभी विद्यार्थी शामिल नहीं हो पाए। सभी अभ्यर्थी बिहार के ही हैं। किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल फोन नहीं है। तीन बसों में सवार विद्यार्थियों को हजारीबाग के बरही थाना, पदमा थाना और कटकमसांडी थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है।

विद्यार्थी कई बसों पर सवार होकर परीक्षा में शामिल होने के लिए बिहार जा रहे थे। दो बसों को बरही थाना लाया गया है। एक बस को पदमा थाने में लगाया गया है,जहां पर इन विद्यार्थियों से पूछताछ हो रही है। बिहार के विभिन्न जिलों के विद्यार्थी TRE-3 परीक्षा को लेकर 14 मार्च को हजारीबाग पहुंचे थे। हजारीबाग के मुस्लिम बहुल रोमी मोहल्ले में स्थित कोहिनूर बैंक्वेट हॉल में ठहरे हुए थे, जहां BPSC TRE-3  परीक्षा के प्रश्नपत्र को लेकर तैयारी करायी गयी थी। परीक्षार्थियों को यहां रखकर रटवाया जा रहा था। विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र का जवाब भी पढ़ाया गया। सभी विद्यार्थी रातभर रुकने के बाद सुबह अलग-अलग बसों से वापस परीक्षा देने बिहार जा रहे थे, लेकिन रोक लिए जाने के कारण सभी विद्यार्थी बिहार में होनेवाली परीक्षा से वंचित हो गए।

बिहार पुलिस ने हजारीबाग एसपी को यह जानकारी दी थी कि हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र में बिहार के विभिन्न जिले के अभ्यर्थियों को रखकर परीक्षा की तैयारी करायी जा रही है और यह परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र लीक का मामला है। इसकी छानबीन की जाए। इसके बाद हजारीबाग एसपी के निर्देश पर पेलावल थाना प्रभारी और पुलिस बल ने रोमी स्थित कोहिनूर बैंक्वेट हॉल में छापा मारा, जहां कई विद्यार्थी बिहार जाने के लिए बस पर बैठनेवाले थे। पुलिस ने पहले रवाना हुई तीन बसों को बरही और पदमा थाना क्षेत्र में रोक लिया। इस तरह चार बस से विद्यार्थी बिहार से हजारीबाग आये थे। पूरे मामले की जांच बिहार की पुलिस टीम कर रही है।

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-3 (BPSC TRE 3 exam) में प्रश्न पत्र मामले की जांच को लेकर बिहार से एक टीम हजारीबाग आई है। इस पूरे मामले की जांच करने के लिए बिहार से आर्थिक अपराध इकाई की पटना टीम हजारीबाग पहुंच चुकी है। ये देश की सबसे बड़ी छापेमारी मानी जा रही है क्योंकि इससे पहले राजस्थान में छापेमारी में 40 से 50 छात्रों को डिटेन किया गया था। बताया जाता है कि पटना से आए दो सदस्यीय टीम में डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। दो अलग-अलग गाड़ियों से ये टीम दोपहर के लगभग 1:00 बजे होटल पहुंची। ये टीम पेलावल थाना क्षेत्र अंतर्गत निजी होटल में छात्रों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पदाधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं। हजारीबाग के SP अरविंद कुमार सिंह के अनुसार यह पूरा मामला BPSC TRE-3 परीक्षा से जुड़ा हुआ है। अब यह जांच का विषय है कि जो प्रश्न पत्र छात्रों को पढ़ाया गया, वह प्रश्न बिहार की परीक्षा में आया है या नहीं। अब ज्वलंत सवाल यह है कि अगर परीक्षा के मूल प्रश्नपत्र और यहां के प्रश्नपत्र में भिन्नता हुई तो छात्रों के भविष्य से दंडनीय खिलवाड़ करने का दोषी कौन होगा?

Education Uncategorized

स्वावलंबी बने गांधी के ग्राम स्वराज्य की कल्पना

-पढ़ाई के साथ कुटीर उद्योग बीकेमणि बिना किसी की मदद के जीवन यापन कर लेना स्वावलंबन है। महात्मा गांधी ने चरखा चला कर स्वावलंबी बऩने की सीख दी। मुझे फख्र है कि आजादी के बाद भी चरखा आंदोलन चलता रहा। हमारे घर चरखा आया,जिसे घर के सभी सदस्य नित्य चलाने लगे और सात साल की […]

Read More
Education Uncategorized

सरल व्यक्तित्व दृढ़ निष्ठा के धनी थे -लाल बहादुर शास्त्री

आजादी के आंदोलन मे गांधी जी से प्रभावित रेल दुर्घटना पर मंत्रिपद से दिया इस्तीफा प्रधान मंत्री के रूप मे एक सशक्त नेता “जय जवान जय किसान” का दिया नारा     बी के मणि त्रिपाठी 2अक्टूबर,1984 को जन्में लालबहादुर शास्त्री गरीब परिवार के थे। पढ़ाई के लिए इंगलैंड नहीं जासकते थे‌,परंतु पढ़ाई कि ललक […]

Read More
Jharkhand

पलंग पर लेट कर खा रहा था रसगुल्ला और फोन में खेल रहा था गेम, अटकने से युवक की मौत

इकलौते बेटे की आदत से परेशान थे परिजन गेम की गंदी लत के चलते गई जान, घर में पसरा मातम नया लुक ब्यूरो रांची/जमशेदपुर। यह खबर उन बच्चों के लिए हैं जो मोबाइल चलाने में इतना व्यस्त हो जाते हैं उनके आसपास की चीजें भी दिखाई नहीं देती। कई बच्चे ऐसे भी गेम खेलते हैं, […]

Read More