कंधार। अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 21 यात्रियों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए। सरकारी ‘बख्तर’ समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है। यह भीषण दुर्घटना आज तड़के ग्रिश्क जिले में तब हुई जब हेरात जा रही यात्री बस एक टैंकर से टकरा गई।
टक्कर के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में 21 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। अफगानिस्तान के यातायात पुलिस महानिदेशालय के अनुसार, पिछले 10 महीनों में देश में सड़क दुर्घटनाओं में 1,600 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 4,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।(वार्ता)