
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर हमला करते हुए कहा है कि उनकी विचारधारा समाज के लिए घातक है और उनकी मंशा बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को बदलने की है। खडगे ने कहा कि मोदी सरकार इसी विचारधारा से शक्ति पाती है और वह लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत हासिल कर देश के संविधान को बदलना चाहते हैं। इस चुनाव में लोकतंत्र को बचाने के लिए BJP को हराना जरूरी है।
उन्होंने ट्वीट किया “BJP RSS की विचारधारा संविधान को बदलना चाहती है। उनकी विचारधारा ग़रीबों के अधिकार छीनकर, अपने अरबपति मित्रों की जेब भरने के लिए अपनी मनुवादी सोच लागू कर भाई को भाई से लड़ाने के लिए डॉ बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान को ख़त्म कर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यकों के हक़ छीनने के लिए है। खडग़े ने कहा कि ये चुनाव लोकतंत्रवादी शक्तियों बनाम नफ़रत, हिंसा एवं विभाजनकारी सोच वाली शक्तियों के बीच में है। हम लोकतंत्र को जिताएँगे। (वार्ता)