केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश कर रही BJP : ‘AAP’

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा कि अदालत से ज़मानत मिलने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करने का षड़यंत्र रच रही है। ‘AAP’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि केजरीवाल को पिछले दिनों कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब BJP अपने षडयंत्र को आगे बढ़ा रही है। BJP ने जिस तरह से एलान किया है उससे साफ है कि अदालत में एक अप्रैल की सुनवाई होने के बावजूद BJP केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए नए षडयंत्र कर रही है और मुख्यमंत्री को नौवां समन जारी किया गया।

राय ने कहा कि शायद BJP को लगता है कि जिस समन को वह बार-बार भेज रही थी वह अदालत में विचाराधीन है इसलिए एक नए केस में नया समन भेजा गया। वहीं, सोमवार को एक तीसरा षडयंत्र शुरू हुआ है। BJP ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) से एक नया प्रेस नोट जारी करवाया जिसमें वह फिर वहीं 100 करोड़ का पुराना टेप रिकॉर्डर निकाल कर लाए। जब BJP पहले 100 करोड़ का राग अलाप रही थी, तब उस समय भी कोर्ट ने कहा था कि इसका कोई सबूत नहीं है।

उन्होंने कहा कि BJP के पास अदालत के फैसले का इंतजार करने का भी समय नहीं बचा है क्योंकि चुनावी बॉन्ड के जरिए BJP की चंदा चोरी की सच्चाई सामने आ चुकी है। देश की जनता के सामने BJP के भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा सामने आ चुका है। विपक्ष के नेताओं की गिरफ्तारी की योजना तेजी से बन रहा है।  उन्होंने कहा, कि आज पूरे देश में तानाशाही का राज चल रहा है, जिसको जब मर्जी जैसे भी उठा लो। BJP को छगन भुजबल की फाइल भी ढूंढवानी चाहिए। अशोक चौहान के फाइलों के पन्ने भी निकालने चाहिए। (वार्ता)

Delhi

1984 सिख दंगा मामला : इन दो सिखों की हत्या में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को अदालत ने दोषी ठहराया

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने सिख विरोधी दंगों के दौरान सरस्वती विहार इलाके में दो लोगों की हत्या के मामले में बुधवार को दोषी करार दिया। मामला एक नवंबर 1984 को जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या से संबंधित है। विशेष न्यायाधीश कावेरी […]

Read More
Delhi

आतिशी का फ़्लाइंग किस और कमरिया लपालप

दयानंद पांडेय आतिशी जब दिल्ली की घोषित खड़ाऊं मुख्य मंत्री बनी थीं तब मुख्य मंत्री कार्यालय में जिस कुर्सी पर अरविंद केजरीवाल बैठते थे तब उस पर नहीं बैठीं। क्या तो इस कुर्सी पर अरविंद जी ही बैठेंगे। दूसरी कुर्सी लगा कर बैठीं। मेज वही थी। ऐसी बात तो पतिव्रता राबड़ी यादव ने भी बिहार […]

Read More
Delhi homeslider

दो टूक :  शराब शीशमहल और ‘जहरीली’ यमुना ने डुबोयी केजरीवाल की नैया?

राजेश श्रीवास्तव दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गयी। अरविद केजरीवाल ने 2013 में जिस एंटी करप्शन मूवमेंट को लेकर चुनाव जीता। वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि पार्टी को करप्शन ही ले डूबा। सड़क पर आंदोलन करने वाले केजरीवाल को शराब […]

Read More