चुनावों मे लाइसेंसी असलहा जमा कराना न्योचित नही : लाइसेंसी

  • सम्मानित जिम्मेदार पत्रकारों अधिवक्ताओं का शस्त्र जमा करवाना तो गैर जरूरी
  • शस्त्र जमा समय मे इन अधिवक्ताओं पत्रकारों के परिवारों के जानमाल की कौन करेगा सुरक्षा
  • धारा 370  की समीक्षा हो सकती है तो इस नियम की समीक्षा क्यों नही

विजय श्रीवास्तव

लखनऊ/सिद्धार्थनगर। प्रदेश मे लोकसभा का चुनाव हो  विधानसभा चुनाव य त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव हो शस्त्र लाइसेंसियों का शस्त्र थाने मे जमा करवाना एक नियम बन गया है। छह दिसंबर 1992 की घटना के बाद हुये चुनाव में शासन ने प्रदेश के सभी शस्त्र लाइसेंसियों के शस्त्र प्रदेश के थानो मे जमा करवाने का जनरल आदेश जारी किया था। जो आज तक विना समीक्षा के जस का तस चला आ रहा है जिसकी समीक्षा होने की आवश्यकता लाइसेंसियों द्वारा बताई जा रही है। लाइसेंस धारी कई वरिष्ठ अधिवक्ता व पत्रकारों ने कहा कश्मीर की धारा 370 की समीक्षा के बाद उसे हटाने को नियम कानून बन सकता है।

तो चुनाव मे शस्त्र जमा करवाने के नियमो की समीक्षा क्यों नही हो सकता। जब कानून सबके लिए बराबर है चाहे वह सांसद विधायक हो य पत्रकार य अधिवक्ता हो जो भी शस्त्र का दुरुपयोग य अपराध करेगा वह सजा का भागीदार होगा तो पहले से पेशबंदी कर सभी शस्त्र लाइसेंसियों का शस्त्र जमा करवा कर उन्हें व उनके परिवार को असुरक्षित छोड देना कहां का न्याय है? अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए जीवन भर कलम घिसा कर शासन प्रशासन का सहयोग करने वाले पत्रकारों व अधिवक्ताओं का विना पड़ताल के दफासरपट मे सभी का शस्त्र जमा करवा लेना न्योचित कतई नही कहा जा सकता है।

सिद्धार्थनगर जनपद के शस्त्र लाईसेंसी वरिष्ठ अधिवक्ता श्रवण श्रीवास्तव, अधि० धनंजय श्रीवास्तव, पत्रकार विजय श्रीवास्तव, व लखनऊ के कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने कहा लाइसेंसी असलहे से बहुत कम अपराध होते हैं लाइसेंसी अधिवक्ताओं पत्रकारों वरिष्ठ नागरिकों का शस्त्र जमा कराकर उन्हे असुरक्षित छोड देना न्योचित नही है कई अधिवक्ताओं आदि ने कहा माननीय हाईकोर्ट ने कई बार कहा है कि व्यक्ति अपने व परिवार की सुरक्षा के लिए सैकड़ों जांच पड़ताल व मानक पूरा कर शस्त्र लाइसेंस लेता है। जिसे रिनीवल करवाने मे फिर चाल-चलन आदि जांच पड़ताल करवाता है तो विना अपराध के क्यों अपना असलहा थाने मे जमा करे?

लाइसेंस धारी नगीना पांडे, ध्रुब चतुर्वेदी आदि दर्जनों ने कहा सिद्धार्थनगर जनपद नेपाल सीमा पर स्थित है खुला वार्डर है नेपाल के अपराधी (डकैत) आते हैं भारतीय सीमा के बढनी कोटिया टीसम आदि गांवों मे चोरी डकैती करके सीमा पार चले जाते हैं सैकड़ों घटनाएं हो चुकी हैं ऐसे मे सीमाई क्षेत्रों का शस्त्र जमा करवाना कतई उचित नही है। दर्जनों लाइसेंसियों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, मुख्य चुनाव आयुक्त, आदि ज़िम्मेदारों को “सुझाव एवं शिकायत”आशय का पत्र भेजकर उक्त समस्या के निराकरण की मांग की है।

Central UP

दुस्साहस: मामूली कहासुनी के बाद बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से युवक पर किया हमला

ट्रामा सेंटर में भर्ती, हालत गंभीर नामजद हमलावर सलमान गिरफ्तार ए अहमद सौदागर लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र में बीते दिनों हुई घटना का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि इसी थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मदन टोला में मंगलवार रात करीब दस बजे घर के बाहर टहल रहे 17 वर्षीय प्रियांशु के ऊपर बदमाशों ने धारदार हथियार […]

Read More
Central UP

एंजेल विकास सेवा फाउंडेशन ने किया इन हस्तियों को सम्मानित

नवरात्रि के अवसर पर ‘एंजेल’ ने किया वार्षिकोत्सव व होली मिलन समारोह एल्डिको तिराहे पर हुआ आयोजन, लोगों ने एक दूसरे को जमकर दी बधाई ए अहमद सौदागर लखनऊ। समाज के लिए कुछ कर गुजरने वालों का सम्मान भी समाज में कुछ कर रहे लोग ही करते हैं। कहा भी जाता है समाज तब मजबूत […]

Read More
Central UP

भारतीय नववर्ष प्रकृति-विज्ञान व देश काल के विज्ञान पर आधारित: मिथिलेशनंदनी शरण

नववर्ष चेतना समिति के तत्वावधान में नववर्ष आयोजन का समापन खाटूश्याम परिसर में आज प्रकृति के करीब ही रहकर मनुष्य वर्तमान में खुद को सुखी रख सकता है: रामाशीष नया लुक डेस्क लखनऊ। भारतीय नववर्ष प्रकृति विज्ञान व देश काल के विज्ञान पर आधारित है कि किस प्रकार सूर्य की गति से और देश काल की […]

Read More