
- एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक फरार
- इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बाद अब बदायूं जिले में पुरानी रंजिश को लेकर दो सगे भाइयों ने दो मासूम बच्चों की हत्या कर सनसनी फैला दी, जबकि एक उनके कब्जे से भागने में सफल रहा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं, इस सनसनीखेज घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने नाई की दुकान में तोड़फोड़ कर पुलिस चौकी के सामने आगजनी की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि बाबा कॉलोनी में विनोद कुमार और उनकी पत्नी संगीता परिवार के साथ रहती है।
संगीता अपने घर के नीचले हिस्से में पार्लर चलाती हैं। बताया जा रहा है कि वह अपने तीन बच्चों के साथ घर पर अकेली थी। सैलून मालिक जावेद व साजिद रंजिश को लेकर उनके तीनों बेटों पर हमला धारदार हथियार से वारकर दो बच्चों को मौत की नींद सुला दिया। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम साजिद व जावेद विनोद के घर पर पहुंचे और सीधे दूसरी मंजिल पर विनोद के तीनों बेटों पर उस्तरे से हमला कर दिया। इसमें विनोद के दो बच्चों आयुष और हनी की मौत हो गई। वहीं, पीयूष मामूली रूप से घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के दौरान मां संगीता पार्लर में थी। चीख-पुकार मचने के बाद लोग ऊपर पहुंचे। इतने में आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
पुलिस की कार्रवाई: मुख्य आरोपी हुआ पुलिस मुठभेड़ में ढेर
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर, लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस को शव कब्जे में नहीं लेने दिया। स्थिति बेकाबू होते देख मौके पर डीएम और एसपी समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई। लोगों ने कई जगहों पर ट्रैफिक भी जाम कर दिया। यही नहीं सैलून वाले की दुकान से सामान निकालकर लोगों ने आग के हवाले कर दिया।पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया और मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
मंडी समिति चौकी के पास बाबा कॉलोनी में दो बच्चों की हत्या के मामले पर जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि हमें शाम को सूचना मिली कि एक आदमी ने एक घर में घुसकर 11 वर्षीय और छह वर्षीय के दो छोटे बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों से शांति बनाए रखने को कहा गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।