
- सुसाईड नोट में सभी नौ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- ग्राम प्रधान ने कहा उनके बेटे को फंसाने में भू माफियाओं का हाथ
सुमित मोहन श्रीवास्तव
फरेन्दा/महराजगंज । फरेंदा थाना क्षेत्र के सिधवारी टोला तुलसीपुर निवासी प्रहलाद चौरसिया ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले लिखे सुसाइड नोट में ग्राम प्रधान पुत्र सहित नौ लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सभी नौ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताते हैं कि मृतक प्रहलाद चौरसिया गिट्टी बालू का व्यवसायी था और फरेंदा थाना मे होम गार्ड भी था। मृतक प्रहलाद चौरसिया पुत्र स्व० राम सुमेर ने सुसाइड नोट मे लिखा है कि उसने चौरसिया विल्डिंग मटेरियल के नाम से एक गिट्टी बालू का दुकान खोला था। ग्राम प्रधान सिधवारी मुन्नी देवी के पुत्र गंगा यादव ने आठ लाख 35 हजार रुपये का गिट्टी बालू मोरंग व सरिया 2022 मे लिया था। इसका भुगतान फर्जी तरिके से कुशवाहा ट्रेडर्स के नाम से करा लिया और हमारे पैसे को हड़प लिया।
इसके अलावा पैसा मांगने पर अपनी जमीन देने के नाम पर 20 लाख नगद भी ले लिये और जमीन भी नही दिये । बार बार पैसा मांगने पर दस दस लाख रुपये का दो चेक हमको दिए जो खाते मे पैसा न होने पर बाउंस हो गया । पैसा डूबने के वजह से मेरी दुकान पूरी तरह से टूट गयी। आर्थिक तंगी के वजह से पैसा मांगने पर मुझे गाली गुप्ता देते हुए भगा दिये तथा अपने आदमियों से जान से मारने की धमकी दिए। प्रहलाद चौरसिया ने सुसाइड नोट में उच्चाधिकायों से अपने पत्नी व बेटों के जान माल के सुरक्षा का गुहार भी लगाई है। दूसरी तरफ आरोपित गंगा यादव की मां जो प्रधान भी हैं”का कहना है कि उनके बेटे को बेवजह फंसाया जा रहा है। कुछ दिन पहले गांव की सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ उनके बेटे ने अनशन किया था। उनके बेटे को इस मामले में फंसाने के पीछे सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों का हाथ है। पुलिस को इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।