- अटेवा सहित सभी संघों ने लिया समर्थन
लखनऊ। अटेवा सहित सभी संघो और शिक्षको ने आज पूरे प्रदेश के मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन का बहिष्कार किया गया। मुजफ्फरनगर में वाराणसी के शिक्षक स्व धर्मेंद्र कुमार की पुलिस के सिपाही चंद्र प्रकाश द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने पर अटेवा द्वारा आर्थिक सहायता, आश्रितों को सरकारी नौकरी व असाधरण पारिवारिक पेंशन दिए जाने की मांग की गई। किंतु अभी तक सरकार द्वारा मांगे पूरी न किये जाने के विरोध में आज अटेवा सहित सभी संधो द्वारा पूरे प्रदेश में मूल्यांकन का बहिष्कार किया गया।
इस अवसर पर अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि स्वर्गीय धर्मेंद्र कुमार के परिवार की तरफ से जो 6 मांगे मांगी गई हैं। उसको तत्काल सरकार स्वीकार करें जिससे परिवार के साथ न्याय हो सके अन्यथा मूल्यांकन का बहिष्कार जारी रहेगा।
लखनऊ के सभी पांचो मूल्यांकन केंद्र सहित पूरे प्रदेश के सभी शिक्षकों ने इस बहिष्कार में शामिल रहे। लखनऊ निशातगंज में आरपी सिंह, राजेंद्र यादव , सुनील वर्मा, डॉक्टर रमेश चंद्र त्रिपाठी, डॉ नीरज पति त्रिपाठी डॉ रविंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, मनोज कुमार ,डा० नंदलाल, सुरेश पाल सहित सैकड़ो शिक्षकों ने परिवार के साथ न्याय होने तक संघर्ष की बात कही।