
- बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने से परिवार में हड़कंप मच गया। इस मामले की जानकारी मिलने पर गाजीपुर से उसके परिजन बांदा के लिए रवाना हुए। जिसके बाद से गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित पैतृक आवास पर पसरा सन्नाटा है। बांदा जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे माफिया मुख्तार अंसारी की रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। इसकी सूचना गाजीपुर में उसके पैतृक आवास पर बड़े भाई अफजाल अंसारी को मोहम्मदाबाद थाने की पुलिस ने सूचना दी। इसके बाद अफजाल अंसारी और परिवार के अन्य बांदा के लिए रवाना हो गए।
बताया जा रहा है कि गाजीपुर स्थित मोहम्मदाबाद में मुख्तार अंसारी के आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है। घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं है। अफजाल अंसारी के सांसद प्रतिनिधि बलराम पटेल ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि पुलिस द्वारा रेडियो संदेश से सुबह भोर में सांसद अफजाल अंसारी को मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने की सूचना मिली। जिसके थोड़ी ही देर बाद अफजाल और अन्य लोग बाई रोड बांदा के लिए रवाना हुए।