प्रयागराज: उमेश पाल के घर बम चलने की अफवाह से इलाके में सनसनी

  • चार संदिग्ध शख्स पुलिस हिरासत में
  • घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। यूपी सहित अन्य राज्यों में कई सालों से आतंक का पर्याय बने माफिया अतीक अहमद व उसके परिवार की साजिश से करीब एक साल पहले मौत के घाट उतारे गए अधिवक्ता उमेश पाल के घर पर मंगलवार को बम फेंके जाने की सूचना ने इलाके में सनसनी फ़ैल गई। उमेश पाल के घरवालों वालों ने देसी बम के हमले का शक जताते हुए पुलिस को जानकारी दी और साथ ही एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया, लेकिन पुलिस की जांच में बम फेंके जाने के आरोप गलत पाए गए। पुलिस अफसरों का कहना है कि बमबाजी जैसी कोई वारदात नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि उमेश पाल के घर के करीब कूड़े के ढेर में आग लगी थी। किसी ने शरारती तत्वों द्वारा कोई ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया था। इसी का धुंआ उमेश पाल के घर की गौशाला में देखा गया था. पुलिस ने शरारत करने के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि चारों लोग उमेश पाल के पड़ोसी हैं। पुलिस इस मामले में उमेश पाल के परिवार की तहरीर के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

बताया जा रहा है कि यह मामला उमेश पाल के सुलेम सराय स्थित घर का है। आरोप है कि घर के एक हिस्से में, जहां पर जानवर बांधे जाते हैं, वहां दोपहर करीब तीन बजे कुछ धुंआ निकल रहा था। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी यह धुंआ कैद हुआ। परिवार वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और साथ ही तकरीबन चार घंटे का सीसीटीवी फुटेज मीडिया को जारी करते हुए बम फेंके जाने का शक जताया। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बमबाजी की घटना से साफ इंकार कर रही है। पुलिस के मुताबिक उमेश पाल के घर के पास रहने वाले संजय पटेल से कुछ विवाद चल रहा है। उमेश पाल के परिवार की शिकायत पर संजय पटेल और उसके तीन सहयोगियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अफसरों ने यह भी जानकारी दी है कि उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट के बाद परिवार वालों की सुरक्षा में एक कंपनी पीएसी तैनात की गई है। जया पाल और उनके भतीजे को चार-चार गनर दिए गए हैं. पुलिस के मुताबिक उमेश पाल के परिवार की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।

बदमाशों ने उमेश पाल को उतारा था मौत के घाट

सनद रहे कि पिछले साल 24 फरवरी में हुई घटना में उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में तैनात दो सरकारी गनर को मौत की नींद सुला दिया गया था। इस मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार पर हत्या किए जाने का आरोप लगा था। अतीक अहमद का एक बेटा असद अहमद सीसीटीवी फुटेज में उमेश पाल पर गोलियां बरसाते हुए भी नजर आया था। इसी मामले में कस्टडी में अतीक और उसका भाई अशरफ मौत के घाट उतारे गए थे। घटना में शामिल अतीक अहमद का एक बेटा पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था।

Raj Dharm UP

अब भिखारियों की कुंडली खंगालेगी पुलिस, कमिश्नर ने दिए सूची तैयार करने के आदेश

हनुमान सेतु मंदिर के बाहर प्रसाद वितरण के दौरान हुई घटना के बाद जागी पुलिस इससे पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं, लेकिन तब कुम्भकरणी नींद सो रहा था प्रशासन ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ की मशहूर हनुमान सेतु मंदिर के बाहर मंगलवार को प्रसाद लेने वालों की भीड़ लगी थी। इसी दौरान […]

Read More
Raj Dharm UP

नहीं रहे सीतारामः मौत का दोषी कौन, लॉरी… डॉ. रविकांत या सिस्टम?

लाख जतन के बाद आखिरकार रात 10 बजे लग पाया था पेसमेकर तड़के सुबह पांच बजे के आसपास लॉरी में ही ली अंतिम सांस भौमेंद्र शुक्ल लखनऊ। संतकबीर नगर निवासी सीताराम पांडेय की मौत रविवार की अलसुबह हो गई। वो हृदय रोग की गम्भीर बीमारी के चलते राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) […]

Read More
Raj Dharm UP

सड़क सुरक्षा के दावे फेल: खिलौना बनी ज़िन्दगी

सड़क हादसों में आए दिन जा रही हैं जानें ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी के अलावा अन्य राज्यों में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए सरकारों ने अनगिनत योजनाएं शुरू की, लेकिन योजनाओं की लेट-लतीफी, अव्यवस्था, सड़क पर वाहनों की बढ़ती भीड़ और बेतरतीब रफ्तार ने जिन्दगी को खिलौना बना दिया है। आए दिन […]

Read More