- हार्ट अटेक से मौत होने की वजह आई सामने
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। कई दिनों से बीमार चल रहे बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि चार दिन पहले मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती कराया गया था और नौ डॉक्टरों का पैनल निगरानी कर रहा था। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के ICU में भर्ती कराया गया था। हालांकि, बांदा मेडिकल कॉलेज की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से मुख्तार अंसारी की मौत की पुष्टि नहीं की गई है।
इसी बीच, मऊ और गाजीपुर और बांदा में सुरक्षा बढ़ाई गई है। बांदा मेडिकल कॉलेज के बाहर बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। DGP मुख्यालय ने सतर्कता बरतने के निर्दश दिए हैं। माफिया मुख्तार की बिगड़ी तबीयत बिगड़ने पर उसके परिवार के सदस्य बांदा के लिए रवाना हुए हैं। मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी बांदा के लिए रवाना हो गए हैं।
एक था मुख्तारः रोजा रखने के दौरान हुआ इंतकाल, माफिया की मौत से हड़कम्प
मुख्तार के बड़े बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निखत और अफजाल अंसारी कुछ देर पहले गाजीपुर से बांदा के लिए रवाना हुए। हाईकोर्ट में मुख्तार अंसारी की पैरवी करने वाले वकील अजय श्रीवास्तव भी बांदा के लिए रवाना हुए। उधर मुहम्मदाबाद मे मुख्तार के पैतृक घर मे लोगों का जमा होना होना शुरू हो गया है। मुख्तार के घर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि जैसे ही मुख्तार अंसारी के मौत होने की खबर घरवालों को मिली तो करीबियों व परिजनों में कोहराम मच गया।
ICU में डॉन : माफिया मुख्तार यकबयक बीमार, इलाज करा रही सरकार