कागजों पर तैयार हो रहा JTS में ट्रांजिट हॉस्टल!

  • कमीशन को खातिर कार्यदायी संस्था को कर दिया 3.5 करोड़ का भुगतान
  • पिछले वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में भी हुई थी करोड़ों की बंदरबांट

राकेश यादव

लखनऊ। वित्तीय वर्ष 2023-24 को समाप्त होने में अब मात्र चार दिन का समय शेष बचा हुआ है। प्रदेश के कारागार विभाग में इस वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में बजट की लूट शुरू हो गई है। जेल प्रशिक्षण संस्थान (JTS) परिसर में प्रस्तावित ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण के लिए बगैर एक ईंट लगे ही कार्यदायी संस्था को साढ़े तीन करोड़ रुपए की धनराशि का अग्रिम भुगतान कर दिया गया है। दिलचस्प बात यह है कि इस हॉस्टल का निर्माण करने वाली संस्था को आवंटित धनराशि को 31 मार्च 2024 तक खर्च करने का निर्देश भी दिया गया है। ऐसा तब है जब धरातल पर अभी तक काम ही नहीं शुरू हुआ है। चर्चा है कि मोटा कमीशन गटकने की खातिर आला अफसरों ने यह बड़ा खेल किया है।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिवर्ष सैकड़ों की संख्या में अधिकारी और सुरक्षाकर्मी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जेटीएस आते है। प्रशिक्षण के लिए आने वाले अधिकारियों के सुविधा के लिए विभाग ने प्रशिक्षण संस्थान परिसर में ट्रांजिट हॉस्टल बनाए जाने का निर्णय लिया। शासन ने हॉस्टल निर्माण के लिए करीब 675.30 लाख रुपए की धनराशि का आवंटन किया। सूत्रों का कहना है कि कारागार विभाग के आला अफसरों ने आवंटित धनराशि का 50 फीसदी करीब 345.15 (साढ़े तीन करोड़) का भुगतान कार्यदायी संस्था को कर भी दिया। मोटे कमीशन की खातिर अधिकारियों ने धरातल पर बगैर काम शुरू हुए ही कर दिया गया। यह मामला विभागीय कर्मियो में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

विभागीय जानकारों का कहना है कि कारागार विभाग ने ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन को यह धनराशि दी गई है। कार्यदायी संस्था ने अभी तक न तो हॉस्टल निर्माण के लिए चयनित की गई भूमि की पैमाईश की है और न ही विभाग को हॉस्टल का कोई नक्शा ही दिया है। हकीकत यह है कि जिस संस्था को इतनी बड़ी धनराशि का आवंटन किया गया है। उसने अभी तक जमीन पर एक ईंट तक नही लगाई है। ऐसे में आवंटित करीब साढ़े तीन करोड़ की धनराशि को 31 मार्च तक कैसे खर्च किया जा सकेगा यह एक बड़ा सवाल है। उधर इस संबंध में जब DIG  कारागार मुख्यालय अरविंद कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने JTS में ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण के लिए धनराशि आवंटित होने की बात तो स्वीकार की लेकिन अन्य सवालों पर उन्होंने इसे शासन का मामला बताते हुए चुप्पी साध ली प्रमुख सचिव व महानिदेशक कारागार राजेश कुमार सिंह से काफी प्रयासों के बाद भी बात नहीं हो पाई।

निर्माण के बजट में शेष बची 20 करोड़ की धनराशि

वित्तीय वर्ष 2022-23 में मार्च माह के अंतिम दिन एक ही दिन में निर्माण अनुभाग के करोड़ों के टेंडर, वर्क ऑर्डर और कार्यदायी संस्था को भुगतान कर दिया गया था। मोटे कमीशन का यह खेल वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी शुरू हो गया है। सूत्रों के मुताबिक 2022-23 में 24195.08 लाख का प्रावधान था। जिसमें से 23790.73 लाख का खर्च किया गया। 5354.34 लाख रुपए सरेंडर कर दिए गए। वर्ष 2023-24 में 68395.08 लाख का बजट प्राप्त हुआ। जिसमें से 66316 लाख खर्च हो चुका है। लगभग 20 करोड़ से अधिक की धनराशि शेष बची हुई है। अगले चार दिनों में इस धनराशि के बंदरबांट होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

Raj Dharm UP

अब भिखारियों की कुंडली खंगालेगी पुलिस, कमिश्नर ने दिए सूची तैयार करने के आदेश

हनुमान सेतु मंदिर के बाहर प्रसाद वितरण के दौरान हुई घटना के बाद जागी पुलिस इससे पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं, लेकिन तब कुम्भकरणी नींद सो रहा था प्रशासन ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ की मशहूर हनुमान सेतु मंदिर के बाहर मंगलवार को प्रसाद लेने वालों की भीड़ लगी थी। इसी दौरान […]

Read More
Raj Dharm UP

नहीं रहे सीतारामः मौत का दोषी कौन, लॉरी… डॉ. रविकांत या सिस्टम?

लाख जतन के बाद आखिरकार रात 10 बजे लग पाया था पेसमेकर तड़के सुबह पांच बजे के आसपास लॉरी में ही ली अंतिम सांस भौमेंद्र शुक्ल लखनऊ। संतकबीर नगर निवासी सीताराम पांडेय की मौत रविवार की अलसुबह हो गई। वो हृदय रोग की गम्भीर बीमारी के चलते राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) […]

Read More
Raj Dharm UP

सड़क सुरक्षा के दावे फेल: खिलौना बनी ज़िन्दगी

सड़क हादसों में आए दिन जा रही हैं जानें ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी के अलावा अन्य राज्यों में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए सरकारों ने अनगिनत योजनाएं शुरू की, लेकिन योजनाओं की लेट-लतीफी, अव्यवस्था, सड़क पर वाहनों की बढ़ती भीड़ और बेतरतीब रफ्तार ने जिन्दगी को खिलौना बना दिया है। आए दिन […]

Read More