- हापुड़ जिले में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। बेखौफ बदमाशों ने शनिवार को दिनदहाड़े यूपी के हापुड़ जिले में बुलंदशहर रोड स्थित सामिया गार्डन कॉलोनी निवासी समाजवादी पार्टी के नेता जहीर सलमानी की 40 वर्षीय पत्नी नाजरीन की घर में घुसकर गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। बदमाशों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ तीन गोलियां नाजरीन को मारकर भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल महिला को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि शनिवार को दोपहर करीब एक बजे जहीर सलमानी की पत्नी नाजरीन घर ही मौजूद थीं। वहां फर्नीचर बनाने वाले मिस्त्री कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान असलहों से लैस बदमाशों घर में धावा बोल दिया। घर में मौजूद नाजरीन कुछ समझ पाती कि नाजरीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग झोंकनी शुरू कर दी। गोली लगते ही खून से लथपथ होकर नाजरीन जमीन पर गिर पड़ी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से भाग निकले। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पति और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन घायल अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने नाजरीन को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि जहीर सलमानी सपा के टिकट से नगर पालिका हापुड़ के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके हैं। डाक्टरों के मुताबिक मृतका के सिर में दो और एक गोली में सीने में मारी गई है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। इस घटना के दौरान चश्मदीदों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की गहनता से छानबीन कर कातिलों की तलाश की जा रही है।