वी.एन. विद्यांत मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

लखनऊ। नवें स्व वी.एन. विद्यांत मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज शुभारंभ नार्दन रेलवे स्टेडियम, चारबाग में हुआ। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि ए.पी. गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती उषोशी घोष रही। उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक शिवाशीष घोष रहे। दोनों अतिथियों ने स्वर्गीय वी. एन. विद्यांत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित किया । दोनों अतिथियों ने आज की प्रतियोगिता के दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। प्रतियोगिता के पहले दिन आज विद्यांत हिंदू पी.जी. कॉलेज, लखनऊ तथा शिया पी.जी. कॉलेज, लखनऊ के मध्य उद्घाटन मैच खेला गया।

उद्घाटन मैच में शिया पी.जी. कॉलेज की टीम में विद्यांत हिंदू पी.जी. कॉलेज की टीम को सात विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए विद्यांत कॉलेज की टीम ने 20 ओवर में 93 रन बनाए। इसके जवाब में शिया पी.जी. कॉलेज की टीम ने 14.4 ओवर में 95 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीत लिया। प्रतियोगिता के आयोजक सचिव प्रोफेसर रमेश कुमार यादव ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता उद्घाटन के अवसर पर डॉक्टर बृजभूषण यादव, प्रोफेसर नरेंद्र सिंह, डॉक्टर संजय सिंह यादव उपस्थित रहे ।

विमल कुमार, विनय शुक्ल तथा महाविद्यालय के शारीरक शिक्षा विभाग के छात्र गौरव चौहान, आकाश शर्मा, अतुल कुमार यादव तथा दिलीप कुमार उपस्थित रहें। प्रतियोगिता का दूसरा मैच जय नारायण पी.जी. कालेज तथा मुमताज पी.जी. कालेज के मध्य खेला जाएगा।

Central UP

दुस्साहस: मामूली कहासुनी के बाद बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से युवक पर किया हमला

ट्रामा सेंटर में भर्ती, हालत गंभीर नामजद हमलावर सलमान गिरफ्तार ए अहमद सौदागर लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र में बीते दिनों हुई घटना का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि इसी थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मदन टोला में मंगलवार रात करीब दस बजे घर के बाहर टहल रहे 17 वर्षीय प्रियांशु के ऊपर बदमाशों ने धारदार हथियार […]

Read More
Central UP

एंजेल विकास सेवा फाउंडेशन ने किया इन हस्तियों को सम्मानित

नवरात्रि के अवसर पर ‘एंजेल’ ने किया वार्षिकोत्सव व होली मिलन समारोह एल्डिको तिराहे पर हुआ आयोजन, लोगों ने एक दूसरे को जमकर दी बधाई ए अहमद सौदागर लखनऊ। समाज के लिए कुछ कर गुजरने वालों का सम्मान भी समाज में कुछ कर रहे लोग ही करते हैं। कहा भी जाता है समाज तब मजबूत […]

Read More
Central UP

भारतीय नववर्ष प्रकृति-विज्ञान व देश काल के विज्ञान पर आधारित: मिथिलेशनंदनी शरण

नववर्ष चेतना समिति के तत्वावधान में नववर्ष आयोजन का समापन खाटूश्याम परिसर में आज प्रकृति के करीब ही रहकर मनुष्य वर्तमान में खुद को सुखी रख सकता है: रामाशीष नया लुक डेस्क लखनऊ। भारतीय नववर्ष प्रकृति विज्ञान व देश काल के विज्ञान पर आधारित है कि किस प्रकार सूर्य की गति से और देश काल की […]

Read More