सीडीओ ने लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत, पोलिंग बूथों एवं लो टर्न आउट बूथों का किया निरीक्षण

देवरिया ।  मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत पोलिंग बूथों एवं लो टर्न आउट बूथों का निरीक्षण किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड सदर पोलिंग बूथ बैकुंठपुर के निरीक्षण के दौरान शौचालय एवं दिव्यांग शौचालय को ठीक करने का निर्देश सम्बंधित ग्राम प्रधान एवं सचिव को दिया गया,

निरीक्षण के दौरान बूथ पर रंगाई का कार्य चल रहा था,  जिसे समय पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया।

इसी क्रम में विकास खण्ड भटनी  के अन्तर्गत परसिया करकटही गांव पोलिंग बुथ  सहित आंगनबाड़ी केंद्र एवं लर्निंग लैब का भी निरीक्षण किया गया। बूथ पर रैंप एवं दिव्यांग किट के लिए उचित दिशा निर्देश देते हुए आंगनवाडी केंद्र पर पंजीकृत 03 से 06 वर्ष के बच्चों को हॉट कुक्ड फूड का संचालन न करने पर सम्बंधित प्रधान को फटकार लगाते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

खजूरी करौता बूथ पर स्थिति अत्यंत ही खराब पाई, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित ग्राम प्रधान एवं सचिव को आगामी भ्रमण से पहले बूथ को तत्काल सही कराने के निर्देश दिए।  कंपोजिट विद्यालय नूनखार, सिसई एवं सिसवा में बूथों पर गंदगी पाई गई, जिससे नाराजगी व्यक्त करते हुए समयान्तर्गत साफ सफाई एवं साज सज्जा करते हेतु सचिव एवं ग्राम प्रधान को निर्देश दिया गया। सिसई बूथ पर उचित रोशनी न होने पर बल्ब एवं पंखे आदि लगाने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही नूनखार आंगनबाड़ी केंद्र पर हो रहे निर्माण में गति लाते हुए ससमय पूर्ण करने हेतु भी सम्बंधित को निर्देशित किया गया। सिसवा बूथ पर पानी का उचित प्रबंधन न होना, शौचालय का ठीक न होना, दिव्यांग शौचालय का कार्य अधूरा पाया गया जिससे सम्बंधित ग्राम सचिव एवं प्रधान सही एवं पूरा कार्य पूर्ण कराते हुए अवगत कराने हेतु निर्देश दिया गया।

विकास खण्ड भटनी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लो टर्न आउट बूथों पर वोटिंग प्रतिशत बढाने/लोगो को वोट देने हेतु प्रेरित करने हेतु समस्त सचिवों के साथ लो टर्न आउट बूथों, मतदान बूथों की साज-सज्जा एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु समीक्षा की गई। समीक्षा में लो टर्न आउट बूथों अथवा वह पोलिंग बुथ जहा पर पोलिंग बहुत कम होती है, उसके लिए हर लो टर्न आउट बूथों पर बुलावा टोली बनाई गई है, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, रोजगार सेवक, शिक्षामित्र, एवं सफाई कर्मचारियों आदि को बुलावा टोली के माध्यम से चिन्हित बूथों पर मतदान करने प्रेरित करने, बढावा दिए जाने हेतु ग्राम निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कान्त रा मां इसय, खण्ड विकास अधिकारी भटनी, बाल विकास परियोजना अधिकारी विश्व दीपक पांडेय एवं समस्त सचिव उपस्थित थें।

 

नया लुक से नन्हे खान।

Purvanchal

नहीं रहे नर्रे बुजुर्ग के शिवदयाल चंद, मुम्बई के टाटा अस्पताल में ली अंतिम सांस

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित चंद कस्टम कमिश्नर समेत कई पदों पर कर चुके थे कार्य एयर कारगो से वाराणसी पहुंचेगा इनका पार्थिव शरीर, मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार नया लुक संवाददाता लखनऊ। वो गांव की शान थे। गांव का कोई ऐसा शख्स नहीं, जो उनकी बात न मानता रहा हो। यूँ कहें कि जब […]

Read More
Purvanchal

सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और गौरवशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है होली : चंद्र भूषण

खंड शिक्षा अधिकारी संग छात्रों ने मनाया रंगों का त्योहार कंपोजिट विद्यालय भिटौली में मनाया गया होलीकोत्सव महराजगंज। जिले के घुघली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भिटौली में बुधवार को होलीकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं, शिक्षकों और बीईओ चंद्र भूषण पाण्डेय ने एक साथ मिलकर होली के रंगों में […]

Read More
Purvanchal

दुखद खबरः परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी बोलेरो पलटी तीन की मौत 11 घायल

नया लुक संवाददाता महराजगंज। फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को […]

Read More