
- आज भाग्य ने नहीं दिया साथ चेन्नई एक्सप्रेस का चक्का रहा जाम
स्टेडियम भले ही हैदराबाद का हो, लेकिन पीले कलर की जर्सी देखकर ऐसा लग रहा था कि ग्राउंड चेन्नई का है। धोनी के चाहने वाले हजारों लोग स्टेडियम पहुंचे थे और उनकी आतिशी बल्लेबाजी देखने के लिए बेताब थे। भाग्य आज हैदराबाद के साथ था उसने पहले चेन्नई एक्सप्रेस को बेटिंग में रोका फिर 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से दक्षिण अफ्रीकी मूल के धांसू बल्लेबाज हेनरी क्लासें और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए नेट बॉलर की भूमिका निभाने वाले नीतीश कुमार ने जीत दिलाई। आखिरी बॉल पर सिक्स जड़कर विश्व कप जिताने वाले धोनी की टीम के खिलाफ नीतीश ने छक्का मार कर ही टीम को जीत दिलाई।
शिवम दुबे की 45 रनों और अजिंक्य रहाणे की 35 रनों की पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया है। आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही और उसने चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र 12 रन का विकेट गवां दिया। इसके बाद आठवें ओवर में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 21 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।
अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाये। शिवम दुबे ने 24 गेदों में दो चौके और चार छक्के लगाते हुए 45 रन ठोके डाले। डैरिल मिचेल 13 रन बनाकर आउट हुये। रवींद्र जाडेजा 31 रन और महेन्द्र सिंह धोनी एक रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन , पैट कमिंस, शाहबाज अहमद और जयदेव उनादकट को एक-एक विकेट मिला।