अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः नई सरकार बनने के बाद पहले सार्वजनिक कार्यक्रम की शुरू हुई तैयारी, कल यह बड़ा कार्यक्रम

  • उलटी गिनती शुरू, बनने लगे कार्यक्रम, इतने लोग ले सकते हैं भाग, यहां होगा बड़ा कार्यक्रम
  • ‘100 दिन, 100 शहर और 100 संगठन’ प्रोग्राम के माध्यम से लोगों की बढ़ाएंगे सहभागिता

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (IDY) साल 2024 की 100 दिनों की चल रही उलटी गिनती के कार्यक्रम में कल पुणे (महाराष्ट्र) के वाडिया कॉलेज स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित होने वाले 75वें दिन के काउंटडाउन कार्यक्रम में 5000 से अधिक योग प्रेमी भाग लेंगे।

समग्र स्वास्थ्य और कल्याण दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करने और योग की शक्ति को ध्यान में रखते हुए इस महोत्सव में ग्राम प्रधानों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं/स्वयं सहायता समूहों, आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों, निवासी कल्याण संघों (RWA), महिला कल्याण संगठनों, स्कूली बच्चों और अन्य लोगों की सक्रिय भागीदारी होगी। इस उत्सव में प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों, योग गुरुओं/उस्तादों तथा योग एवं संबद्ध विज्ञान के विशेषज्ञों और संस्थानों के अग्रणी व्यक्तियों की भी उपस्थिति होगी। इस योग महोत्सव का मूल उद्देश्य स्वास्थ्य और कल्याण के लिए योग को व्यापक प्रचार और प्रसार देना है जिससे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर अधिकतम लोग लाभान्वित हो सकें। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के 75वें दिन की उलटी गिनती का कार्यक्रम विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिन ही है जो सात अप्रैल को पड़ता है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है। इस वर्ष भी लोगों को योग के लाभों के बारे में जागरूक करने और समग्र स्वास्थ्य के अंतर्निहित संदेश को विस्तारित करने के लिए 13 मार्च को 100 दिनों की उलटी गिनती शुरू की गई थी। काउंटडाउन कार्यक्रम श्रृंखला के एक भाग के रूप में 75वें दिन की उलटी गिनती को योग महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसका आयोजन एक भव्य कार्यक्रम के रूप में हजारों प्रतिभागियों के साथ मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान और आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान (NIN) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। सभी प्रतिभागी कल सुबह 6.00 बजे से सामान्य योग प्रोटोकॉल (CYP) के अभ्यास में सक्रिय रूप से शामिल होंगे। उत्साह और सहभागिता का यह उल्लेखनीय प्रदर्शन व्यक्तिगत और सामाजिक बेहतरी में योग के बढ़ते महत्व को रेखांकित करता है। भारतीय योग एसोसिएशन भी अपने महाराष्ट्र स्टेट चैप्टर के साथ इस 75वें दिन के उलटी गिनती कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 से संबंधित समारोहों में सहायता कर रहा है।

सामान्य योग प्रोटोकॉल (CYP) इस कार्यक्रम के केंद्र बिंदु में है। सीवाईपीकी रूपरेखा विशेषज्ञों के सुझावों के आधार पर बनाई गई है, क्योंकि इसमें योग के सभी लाभों को प्राप्त करने के लिए दैनिक योग अभ्यास शामिल है। इस प्रोटोकॉल का उद्देश्य प्राणायाम, ध्यान आदि जैसी योग अभ्यासों को लोकप्रिय बनाना है। प्रत्येक योग कार्यकलाप लचीलेपन, शक्ति, संतुलन में सुधार और सद्भाव प्राप्त करने की कुंजी है।

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के साथ मिलकर आयुष मंत्रालय 13 मार्च से 21 जून  तक विभिन्न विश्वविद्यालयों/संस्थानों/कॉलेजों के सहयोग से ‘100 दिन, 100 शहर और 100 संगठन’ अभियान को शामिल करते हुए 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तक सामूहिक योग प्रदर्शन/सत्रों का आयोजन कर रहा है। इस अभियान में लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार के लिए योग के अभ्यास को बढ़ावा देने के लिए सामान्य योग प्रोटोकॉल, कार्यशालाएं और व्याख्यान शामिल हैं।

National

झारखण्ड: बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में 6 लोगों को ED का समन, आज से पूछताछ शुरू

अल्ताफ के फोन में सौ से ज्यादा बांग्लादेशी लड़कियों के नंबर मिले कोलकाता के रहने वाले कई लोगों के अवैध ठिकानों पर हो सकती है दबिश नया लुक ब्यूरो रांची। ईडी ने बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में छह लोगों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। सभी को सोमवार से अलग–अलग तारीख पर रांची […]

Read More
National

समाज का आईना होता है पत्रकार, राष्ट्रीय प्रेस दिवस आज

हर साल 16 नवम्बर को मनाया जाता है यह दिन आजादी की लड़ाई से ही पहचान में आई थी देश की पत्रकारिता राजेंद्र गुप्ता जयपुर। भारत में आजादी से लेकर अब तक प्रेस की अहम भूमिका रही है। भारत में अंग्रेजों के राज के दौरान क्रांतिकारियों का सबसे बड़ा हथियार प्रेस ही रहा। भारत की […]

Read More
National

यहां तो सब नकली…नकली है… चुनावी जीत के लिए देश का डेमोग्राफी बदलने के बड़े कुचक्र का पर्दाफाश

नकली आधार कार्ड से जुड़े ऑपरेशन का पर्दाफाश नकली आधार कार्ड, जाली पासपोर्ट, अचल संपत्ति के दस्तावेज और नकदी जब्त रंजन कुमार सिंह रांची। अंदर ही अंदर कुछ तो हो रहा है, जिसे हम परख नहीं पा रहे हैं। 𝐂𝐁𝐈, 𝐄𝐃 और 𝐈𝐁 पिछले तीन बरसों से लगे हुए इस खतरनाक पौधे की जड़ को […]

Read More