वरिष्ठ नागरिकों के लिए चुनिंदा श्रेणियों में ब्याज दरों में 60 बेसिस प्‍वॉइंट तक की बढ़ोतरी

 

पुणे/मुंबई। देश के सबसे बड़े फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप में शामिल, बजाज फिनसर्व की सहायक कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने अपने ज्यादातर अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। कंपनी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 25 से 35 महीने की अवधि की FD के लिए ब्याज दरों में 60 आधार अंक तक और 18 से 24 महीने की अवधि की FD के लिए 40 आधार अंक तक की बढ़ोतरी की है। यह नई दरें 3 अप्रैल, 2024 से प्रभावी है।
बजाज फाइनेंस के हेड- फिक्स्ड डिपॉजिट एंड इन्‍वेस्‍टमेंट, सचिन सिक्का ने कहा कि कई निवेश विकल्पों में हमारी बढ़ी हुई दरें स्थिरता चाहने वाले निवेशकों के लिए एक आकर्षक ऑफर पेश करती हैं। पिछले कुछ साल में, लाखों डिपॉजिटर्स ने बजाज ब्रांड पर अपना भरोसा जताया है। हम उन्हें बेहतर अनुभव, अधिक वैल्यू और उनकी बचत के लिए एक सुरक्षित विकल्प प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
31 मार्च, 2024 तक बजाज फाइनेंस की कस्टमर फ्रेंचाइजी लगभग 83.64 MM थी। कंपनी 31 मार्च, 2024 तक 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की डिपॉजिट बुक के साथ देश की सबसे बड़ी डिपॉजिट लेने वाली एनबीएफसी (NBFC) के रूप में उभरी है।
31 दिसंबर, 2023 तक इसके ऐप प्लेटफॉर्म पर नेट यूजर्स 49.19 मिलियन थे। डाटा.आईओ (data.io) रिपोर्ट के अनुसार, बजाज फिनसर्व ऐप भारत में प्लेस्टोर पर फाइनेंशियल डोमेन में चौथा सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है।
बजाज फाइनेंस फिक्स्ड डिपॉजिट प्रोग्राम को क्रिसिल (CRISIL) की AAA/स्टेबल और इकरा (ICRA) की AAA (स्टेबल) के साथ हाइएस्‍ट स्टेबल रेटिंग मिली है, जो निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक है। कंपनी का ऐप एक निवेश बाजार भी प्रदान करता हैश्‍ जहां ग्राहक म्यूचुअल फंड की एक विस्तृत रेंज तक पहुंच सकते हैं।

1. बजाज फाइनेंस ने अपनी अलग अलग अवधि के लिए FD दरों में 60 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी, 8.85% तक मिल रहा है ब्याज।
2. गैर-वरिष्ठ नागरिकों के लिए, 25 से 35 महीने की अवधि की एफडी के लिए ब्याज दरों में 45 आधार अंक, 18 और 22 महीने की अवधि की एफडी के लिए 40 आधार अंकों, 30 और 33 महीने की अवधि की एफडी के लिए 35 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की गई है।
3. बजाज फाइनेंस का हाइएस्‍ट रेटिंग वाली एफडी स्‍कीम निवेशकों को एक सुरक्षित, हाई-यील्ड और स्थिर विकल्प प्रदान करती है।
4. यह कदम मौजूदा बाजार परिस्थितियों में बचत करने वालों के लिए स्थिर और बेहतर रिटर्न सुरक्षित करने का अवसर प्रस्तुत करता है।
5. वरिष्ठ नागरिकों के लिए 42 महीनों की एफडी पर ब्याज दर सबसे अधिक 8.85 फीसदी है।
6. वरिष्ठ नागरिक 42 महीने की अवधि की एफडी के लिए डिजिटल बुकिंग के जरिए 8.85% तक की एफडी दरों का लाभ उठा सकते हैं, जबकि गैर-वरिष्ठ नागरिक 8.60% तक की ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं।

Business

नेपाल को भूखा नहीं रहने देगा भारत, बैन के बावजूद दो लाख टन गेहूं का निर्यात

उमेश चन्द्र त्रिपाठी नई दिल्‍ली। भारत सरकार ने नेपाल को दो लाख टन गेहूं निर्यात करने की अनुमति दी है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने बताया है कि यह निर्यात नेशनल कोऑपरेटिव एक्‍सपोर्ट्स लिमिटेड (NCEL) के जरिये किया जाएगा। NCEL ऐसी कंपनी है जिसकी प्रमोटर सहकारी समितियां हैं। बावजूद इसके कि घरेलू सप्‍लाई बनाए रखने […]

Read More
Business

नेपाल में बढ़ी गेहूं की मांग, भारत करेगा दो लाख टन गेहूं का निर्यात

भारत के सहयोग से नेपाल में घटेगी महंगाई उमेश चन्द्र त्रिपाठी नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नेपाल को दो लाख टन गेहूं निर्यात करने की अनुमति दे दी है। सरकार की ओर से यह फैसला दोनों देशों के बीच खाद्य सुरक्षा और आपसी सहयोग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस निर्णय से […]

Read More
Business

40 टन गेहूं लादकर ट्रक चालक फरार, जांच में जुटी पुलिस

उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गल्ला व्यापारी का 13 लाख रुपये मूल्य का 40 टन गेहूं लेकर ट्रक चालक लापता हो गया। आरोप है कि वाहन मालिक ने गेहूं बेचकर 1.25 लाख रुपये पीड़ित को वापस करने के बाद 11.78 लाख रुपये गबन कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने […]

Read More