ईसानगर में धूमधाम से मनाया गया ईद उल फितर का त्यौहार

 

  • मस्जिदों में शांतिपूर्वक अदा की गई नमाज़,अमन शांति के लिए मांगी गई दुआ

 

खमरिया खीरी
ईसानगर क्षेत्र में ईद उल फितर का त्योहार धूमधाम से शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया,सुबह से ही अलग अलग मस्जिदों में नमाजियों द्वारा शांतिपूर्वक नमाज़ अदा की गई। इस दौरान नमाजियों ने नमाज अता करते हुए देश में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी व एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया। वही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सीओ समेत ईसानगर व खमरिया थाना प्रभारियों ने अपने हांथों में लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल मस्जिदों के आस पास तैनात कर चाक चौबंद रहा।

ईसानगर व खमरिया क्षेत्र में ईद उल फितर का त्यौहार धूमधाम से शांतिपूर्वक मनाया गया। ईद की नमाज को लेकर लोग सुबह से ही तैयारियों में जुट गए थे। हजारों लोग ईद की नमाज़ अदा करने के लिए सुबह से ही नजदीकी मस्जिदों में एकत्रित हो गए जिसके बाद अलग अलग मस्जिदों में करीब नौ से दस बजे तक नमाज अदा करते हुए सभी रोजेदारों ने देश में अमन,शांति बनी रहने के लिए दुआ मांगी। इस दौरान तेज धूप की तपिश में भी नमाजियों का जज्बा देखने लायक था। जो ईश्वर के प्रति आस्था दिखाते हुए आसमान से बरस रही आग को भी इनके कदम टस से मस नहीं कर सके। नमाज अदा होने के बाद सभी एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

सीओ की अगुवाई में चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

ईद उल फितर के त्योहार पर कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो उसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सीओ धौरहरा पीपी सिंह,थानाध्यक्ष ईसानगर देवेंद्र कुमार गंगवार व खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी ने स्वयं संभालते हुए बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को अलग अलग मस्जिदों के आस पास तैनात कर स्वयं क्षेत्र में बने रहे। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी व थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में ईद का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए ईदगाहों,कस्बों व गावों में भी पुलिस बल की तैनाती कर चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

Uncategorized

पहलगाम हादसा: दस मिनट तक तड़तड़ाती रहीं गोलियां

चारों ओर चीख-पुकार बचाओ-बचाओ और पल भर में चलीं गईं 26 जिन्दगियां ए अहमद सौदागर लखनऊ। चटक दोपहर का समय। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र स्थित बायसरन घाटी में मंगलवार को दूरदराज और अलग-अलग देशों से आए पर्यटकों में खुशी का माहौल था कि इसी दौरान अचानक वहां पर बंदूकों से गोलियां उगलने लगी। तड़ तड़ […]

Read More
Uncategorized

दुस्साहस: अब उन्नाव में निशाना बनी एक युवती

शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी रेप के बाद हत्या किए जाने की आंशका, शिनाख्त नहीं ए अहमद सौदागर लखनऊ। मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी के तमाम दावों के बावजूद सूबे में महिलाओं एवं लड़कियों के साथ अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भी बेख़ौफ़ बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात […]

Read More
Religion

हाथी पर सवार होकर आ रही मां आपके द्वार, बरसेगी मां भगवती की कृपा, स्थापना, पूजा सहित पूरी जानकारी एक क्लिक में पढ़ें…

30 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होने जा रही है। नवरात्र 30 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक रहेंगे। इस साल मैय्या रानी के नवरात्र रविवार से शुरू हो रहे हैं, इसलिए माता हाथी पर सवार होकर आएंगी। शास्त्रों में देवी की हाथी की पालकी को बहुत शुभ माना गया है। आचार्य पंडित सुधांशु […]

Read More