दिल्ली का शराब तेलंगाना के कविता को भेजा तिहाड़, देना होगा 10 सवालों का जवाब

  • BRS के पूर्व मुख्यमंत्री KCR की बिटिया को ED ने किया गिरफ्तार
  • 100 करोड़ रुपये के वसूली का आरोप झेल रही है पूर्व सीएम की बिटिया

नया लुक ब्यूरो

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शराब का असर अब उत्तर से दक्षिण पहुंच गया है। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बिटिया के.कविता अब तिहाड़ पहुंच गई हैं। इसके पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और आम आदमी पार्टी (AAP) के दो मंत्री जेल की हवा खा रहे हैं। बताते चलें कि BRS नेता केकविता पर आरोप है कि उन्होंने साउथ के शराब कारोबारियों को दिल्ली की नई आबकारी पॉलिसी में एंट्री दिलवाई थी और उस एवज में उन्होंने SNM रेड्डी के बेटे RM रेड्डी की मदद से शराब कारोबारियों से 100 करोड़ रुपये इकट्टा करके AAP को दिए थे।

दिल्ली शराब नीति के मामले में जेल में बंद भारत राष्ट्र समिति (BRS) की MLC के कविता को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। के. कविता तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। वर्तमान में 23 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 15 मार्च को हैदराबाद में उनके आवास से गिरफ्तार किया था। इससे पहले कविता ने कहा कि CBI ने जेल में उनका बयान दर्ज किया था और आरोप लगाया था कि यह एक राजनीतिक मामला था।

गौरतलब है कि तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR  की बेटी कविता के आग्रह पर रेड्डी दिल्ली में शराब के कारोबार में शामिल हुआ था। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक कविता ने कथित तौर पर रेड्डी को आश्वासन दिया था कि उसके दिल्ली सरकार में संपर्क हैं और वह अब खत्म हो चुकी उत्पाद शुल्क नीति के तहत राष्ट्रीय राजधानी में शराब के कारोबार में उनकी मदद करेगी।

इन 10 सवालों का देना होगा जवाब

पहला- इंडोस्पिरिट कंपनी से आपका कनेक्शन है? दूसरा- क्या बुच्ची बाबू और अरुण रामचंद्रन पिल्लई के जरिये समीर महेंद्रू की कंपनी इंडोस्पिरिट में आपने 65 परसेंट की हिस्सेदारी हासिल की? तीसरा- विजय नायर से आपकी पहली मुलाकात कब और किसने करवाई? चौथा- क्या नायर को 100 करोड़ रुपये आपने दिए? ये पैसे कहां से इकठ्ठे किए गए? पांचवा- 20 सितंबर 2021 को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में किसने मीटिंग बुलवाई थी और उसमें आपके साथ कौन-कौन शामिल था?

इसके अलावा पांच और सवालों का जवाब आज कविता से पूछा गया। जिसमें छठा- मीटिंग में क्या तय हुआ और क्या वहां पॉलिसी का ड्राफ्ट नोट भी आपको दिखाया गया था? सातवां- पहली बार मनीष सिसोदिया से बात कब हुई थी और किसके जरिये हुई? आठवां- नायर से बातचीत के बाद आप डायरेक्ट अरविंद केजरीवाल से मिली थीं? नौवा- हवाला कारोबारियों, अप्रूवर्स, विटनेस के 161 और 164 के स्टेटमेंट हैं जिसमे गोवा में हवाला के जरिए आरोपी राजेश जोशी ने 11 करोड़ रुपए गोवा भेजे थे? आपको क्या इसकी जानकारी थी? और दसवां- आपके PA के 164 के स्टेटमेंट है आरोप है कि आपके कहने पर अभिषेक बोइनपल्ली ने बड़ा एमाउंट हवाला के जरिए कैश के रूप में गोवा भिजवाया था?

Politics

बिहार में बाबाओं के प्रवचन या चुनावी प्रचार क्या है असल मकसद?

अजय कुमार,लखनऊ बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। हर दल अपनी राजनीतिक रणनीति तैयार करने में जुटा है, लेकिन इस बार चुनावी मैदान में सिर्फ राजनीतिक चेहरे ही नहीं, बल्कि धार्मिक गुरु भी सक्रिय नजर आ रहे हैं। हिंदू धर्मगुरु, प्रवचनकर्ता और संत बिहार […]

Read More
Politics

एक राष्ट्र, एक चुनाव पर कानूनविद आज से करेंगे मंथन

विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग की दो दिवसीय संगोष्ठी  नया लुक संवाददाता लखनऊ। विश्वविद्यालय का लोक प्रशासन विभाग 16 व 17 नवम्बर को  दो दिवसीय एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है।  यह संगोष्ठी शनिवार को डीपीए सभागार में शुरू होगी। यह जानकारी लोक प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं संगोष्ठी […]

Read More
Politics Uttar Pradesh

व्यापार मंडल ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।

पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद – “जिसकी उंगली पर स्याही, वही देश का सच्चा सिपाही “ –विजय श्रीवास्तव — लखनऊ। रविवार को उतरेठिया व्यापार मंडल संबंध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से “मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, उक्त कार्यक्रम के तहत गाजा बाजा बैनर के साथ एक पद यात्रा उतरेठिया बाजार पीजीआई […]

Read More