आज से बलरामपुर गार्डन शुरू होगा श्री राम हनुमत महोत्सव

  • विवेक पाण्डेय के संयोजन में होगा 13 और 14 अप्रैल को महोत्सव
  • महाआरती, सुंदरकांड का सरस पाठ और भजनों के साथ होंगे विख्यात हनुमत संग्रहालय के दर्शन

लखनऊ। श्री राम हनुमत महोत्सव का दो दिवसीय भव्य आयोजन हनुमत सेवा समिति की ओर से 13 और 14 अप्रैल को अशोक मार्ग स्थित बलरामपुर गार्डन में किया जा रहा है। लखनऊ दूरदर्शन के सामने स्थित बलरामपुर गार्डन में महाआरती, सुंदरकांड के पाठ, भजन एवं विख्यात हनुमत संग्रहालय के दर्शन प्राप्त होंगे। इसके साथ ही सम्मान समारोह और “हनुमत क्विज” भी होगी। संयोजक विवेक पाण्डेय ने बताया कि लिम्का एवं गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कृष्ण कुमार चौरसिया के संग्रह की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। उसमें चालीस हजार से अधिक हनुमान जी महाराज की तस्वीरें, मूर्तियां, सिक्के, पेंटिंग और पुस्तकें हैं।

पहले दिन शनिवार 13 अप्रैल को शाम 4:30 बजे मंगलाचरण के बाद 4:45 बजे स्थानीय प्रख्यात सुंदरकाण्ड गायक गोपाल मिश्र द्वारा सुंदरकांड का सस्वर सामूहिक पाठ किया जाएगा जबकि शाम 7:30 बजे हनुमत कृपा सम्मान से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। शाम 7:45 बजे स्थानीय लेटे हुए हनुमान मंदिर के सेवक डॉ. विवेक तांगड़ी द्वारा “देवता चित्त न धरई, हनुमत सेई सर्व सुख करई” – संकटमोचन श्री हनुमान जी पर व्याख्यान दिया जाएगा। रात 8:40 बजे प्रयागराज के प्रख्यात हनुमत स्वरूप जितेन्द्र बजरंगी द्वारा हनुमत भजनों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। अंत में ज्योति प्रार्थना आरती, प्रसाद, फलाहार और दिव्य हनुमत भंडारा होगा।

रविवारीय आयोजन की शुरुआत दोपहर 3:45 बजे मंगलाचरण से होगी। शाम चार बजे नई दिल्ली से आमंत्रित विश्वविख्यात स्वर सम्राट, अजय याग्निक द्वारा सुंदरकांड का सस्वर सामूहिक पाठ किया जाएगा। रात 8:15 बजे “हनुमत क्विज” होगी जिसमें वरिष्ठ पत्रकार और मंच संचालक प्रेम कान्त तिवारी द्वारा रामायण और श्री हनुमान जी से जुड़े ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे जाएंगे। रात 8:30 बजे सुमधुर भजन गायक डॉ. विवेकानंद पाण्डेय द्वारा हनुमत भजनों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। रात 9 बजे झारखंड से आमंत्रित सोशल मीडिया पर अत्यंत लोकप्रिय नन्हीं प्रख्यात भजन गायिका स्नेहल सोनी साचु द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी। अंत में रात 9:30 बजे वाराणसी में होने वाली गंगा की महाआरती की जाएगी। उसके बाद फलहार और दिव्य हनुमत भंडारा होगा।

विशेष रूप से हनुमान जी को छप्पन भोग लगाए जाएंगे जो की कोलकाता के कारीगरों द्वारा बनाया जाएगा एवं आरती के बाद भक्तों को वितरित किया जायेगा। महोत्सव में आने वाले सभी भक्तों को श्री हनुमान जी के अद्भुत चित्र भेंट किए जाएंगे।

Uttar Pradesh

पुलिस कमिश्नरेट में भी अपराधों पर नहीं है खाकी का अंकुश

लुटेरे, डकैत तो दूर मकानों में चोरी करने वाले भी बने चुनौती ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद भी अपराधों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। लुटेरे, डकैत ही नहीं बेखौफ चोर वारदात पर वारदात कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। बंद मकानों में चोरी की […]

Read More
Uttar Pradesh

ऑपरेशन कार-ओ-बार के तहत शराब पीने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

खुले में शराब पीने वालों पर होगी पुलिस की सख्त कार्रवाई कार को बार बनाकर नशेबाजी करने वालों का उतरेगा नशा सार्वजनिक स्थानों पर नशेबाजी करने वालों के खिलाफ अभियान नशेबाजों की आपत्तिजनक गतिविधियों की शिकायत के लिए जारी है नंबर कोई भी संभ्रांत नागरिक 9454402465 पर दे सकता हैं सूचना उमेश चन्द्र त्रिपाठी महाराजगंज।  […]

Read More
Uttar Pradesh

माझा फैक्ट्री में विस्फोट से दहल उठा इलाका

मालिक सहित दो की मौत, एक घायल बरेली जिले में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। बरेली जिले के किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज स्थित घनी आबादी के बीच चल रही माझा फैक्ट्री में शुक्रवार को जबरदस्त विस्फोट हुआ। एक के बाद एक हुए धमाके से पूरा इलाका दहल गया। हादसे में फैक्ट्री […]

Read More