बचाव दल की पूरी टीम झेलम पर तैनात, पक्की खबर आने का इंतजार
श्रीनगर। नवरात्रि के आखिरी दिन बड़ी मनहूस खबर आई है। खबर है कि मां के दरबार से कुछ दूरी पर स्थित श्रीनगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कई लोगों के मरने की खबर है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार रेस्क्यू ऑपरेशन में चार लोगों के शव बरामद हुए हैं और तीन घायलों को नदी से अब तक निकाला जा चुका है। उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाकी लोगों की तलाश जारी है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से श्रीनगर में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण झेलम सहित कई जल निकायों के जल स्तर में वृद्धि हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में मंगलवार सुबह झेलम नदी में एक नाव पलटने से कुछ स्कूली बच्चों सहित कई लोग लापता हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गंदबल बटवाड़ा में झेलम में नाव पलट गई। बचाव दल तैनात कर दिए गए हैं। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है। उल्लेखनीय है कि कश्मीर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है।
टीवी चैनलों के मुताबिक ये लोग रोजाना नाव से आते-जाते हैं। यह पहली बार नहीं है जब लोग गंडबल से बाटवारा जा रहे थे। लेकिन आज जलस्तर ज्यादा होने के कारण यह घटना हुई। जो नाव पलटी हैं, उसमें स्कूली बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता और कामगार मजदूर भी शामिल थे।